पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जमकर तैयारी कर रहा है. बोर्ड ने अपने सभी क्रिकेट मैदानों को पूरी तरह बदलने का ऐलान कर दिया है. इसमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी शामिल है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन स्टेडियम्स को बदला जाएगा. ऐसे में इसमें जो खर्च आएगा उसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 1700 करोड़ रुपए का ऐलान कर दिया है. ये फैसला लाहौर में पीसीबी की बैठक के दौरान लिया गया.
स्टेडियम्स को पूरी तरह बदला जाएगा
इन स्टेडिम्स को पूरी तरह बदलने के अलावा देश में महिला क्रिकेट के लिए बोर्ड ने 24 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. कहा जा रहा है कि बोर्ड अब महिला क्रिकेट पर फोकस करना चाहता है. इसके अलावा 17 करोड़ रुपए महिला खिलाड़ियों के मैचों को सपोर्ट करने के लिए आवंटित किए गए हैं.
मीटिंग के दौरान पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को भी सूचना दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान में किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि टूर्नामेंट के बाकी के मुद्दों पर चर्चा आईसीसी की सालाना बोर्ड मीटिंग में की जाएगी. इस महीने के अंत में कोलंबो में ये मीटिंग होनी है.
नकवी ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को बताया कि स्टेडियम का काम शुरू हो चुका है. हमारा टारगेट इन स्टेडियम्स को ए क्लास स्टेडियम में तब्दील करना होगा. बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने इन तीन स्टेडियम्स में काम करने के लिए 1300 करोड़ रुपए के फंड्स आवंटित किए हैं. इसके अलावा डोमेस्टिक सीजन के लिए 450 करोड़ रुपए शामिल हैं. मीटिंग के दौरान बीओजी को ये भी बताया कि वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की फीस, महिला क्रिकेटरों की सैलरी, डोमेस्टिक खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं. नकवी ने बीओजी को कहा कि बजट को इसलिए भी बढ़ाया गया है कि पीसीबी कंपटीशन लेवल पर सबकुछ ठीक करना चाहता है. इसमें डोमेस्टिक और महिला क्रिकेट भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: