पाकिस्‍तान में एमएस धोनी-रोहित शर्मा के नाम की गूंज, शादाब खान ने Champions One-Day Cup के फाइनल में किया भारतीय दिग्‍गजों को 'कॉपी', जानें पूरा मामला

पाकिस्‍तान में एमएस धोनी-रोहित शर्मा के नाम की गूंज, शादाब खान ने Champions One-Day Cup के फाइनल में किया भारतीय दिग्‍गजों को 'कॉपी', जानें पूरा मामला
जीत के बाद शादाब खान (बीच में)

Story Highlights:

शादाब खान की पैंथर्स ने जीता चैंपियंस वनडे कप

शादाब खान ने लगाया विनिंग सिक्‍स

पाकिस्‍तान में चैंपियंस वनडे कप के फाइनल के दौरान एमएस धोनी और रोहित शर्मा छाए रहे. पहले तो शादाब खान ने धोनी के अंदाज में अपनी टीम पैंथर्स को खिताबी जीत दिलाई और फिर उसके बाद रोहित शर्मा, लियोनल मेसी की तरह ट्रॉफी को उठाने पहुंचे. चैंपियंस वनडे कप के फाइनल में मारखोर्स और पैंथर्स की टीम आमने सामने थी, जहां शादाब की पैंथर्स ने 192 गेंद पहले पांच विकेट से जीत हासिल करके खिताब अपने नाम कर लिया. 

शादाब ने धोनी की तरह छक्‍का लगाकर पैंथर्स को खिताबी जीत दिलाई. इसके बाद शादाब रोहित का फेमस वॉक करके ट्रॉफी लेने पहुंचे. रोहित टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद जिस तरह चलकर ट्रॉफी लेने पहुंचे थे, उनका वो वॉक काफी फेमस हो गया. लियोनल मेसी भी इसी अंदाज में फीफा वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी लेने स्‍टेज पर पहुंचे थे. शादाब के सिक्‍स और फिर चैंपियंस वॉक के चलते पाकिस्‍तान में भारतीय दिग्‍गज छा गए.

फाइनल में क्‍या हुआ? 

 

 

123 रन के जवाब में उतरी पैंथर्स ने 18  ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य जीत हासिल कर ली. पैंथर्स के लिए सबसे ज्‍यादा रन 46 अब्दुल ने बनाए, मगर विनिंग सिक्‍स शादाब के बल्‍ले से निकला, जो 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. शादाब ने दहानी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर  डीप स्‍क्‍वॉयर लेग के ऊपर से छक्‍का लगाकर टीम को खिताब दिला दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2025 रिटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्‍लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 17 बाउंड्री के दम पर ठोकी तूफानी सेंचुरी, टीम को दिलाई 74 रन से धमाकेदार जीत

दो भाईयों ने मिलकर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां, बड़े ने सेंचुरी तो छोटे ने चार विकेट लेकर आयरलैंड को दिलाई ऐतिहासिक T20I जीत

IND w vs WI W, Warm-up: पूजा वस्त्राकर के 3 विकेट और रोड्रिग्स के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रन से दी मात