भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने खुलासा किया कि वो एक शादी में जब एमएस धोनी से मिले थे तो उन्होंने खुद को साइना नेहवाल का पति बताया. जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान का जवाब सुनकर कश्यप हैरान गए. पूर्व कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल के पति कश्यप और धोनी हाल में एक शादी में मिले. कश्यप क्रिकेट और धोनी के बहुत फैन हैं. ऐसे में वो मुलाकात के मौके को छोड़ना नहीं चाहते थे.
कश्यप का कहना कि चूंकि हर कोई बैडमिंटन का फैन नहीं है, इसलिए उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि बैडमिंटन में हर कोई दिलचस्पी नहीं रखता. इसी वजह से उन्होंने धोनी के सामने खुद को साइना का पति बताया. हालांकि कश्यप ने खुलासा किया कि उनकी बात सुनकर धोनी ने ऐसा रिएक्ट किया, जिसकी उम्मीद उन्होंने बिल्कुल नहीं की थी. Nikhil Tho Natakalu पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा कि धोनी ने उन्हें उनके पेशे से पहचाना और उनसे अपने टीममेट की तरह बात की. कश्यप ने कहा-
मैं हाल में एक शादी में धोनी से मिला था. मैं उन्हें खुद को साइना का पति बताया. मुझे लगा कि मैं यहां साइना के साथ आया हूं, इसलिए खेल पर नजर रखने वाले कुछ लोग मुझे पहचान सकते हैं. मैं क्रिकेट और धोनी का फैन हूं. इसीलिए जब मैं उनसे मिला, उन्होंने मुझसे कहा- ‘पता है भाई, मैं बैडमिंटन खेलता हूं. मैं जानता हूं कि आप कौन हैं और आपको मुझे ये कहने की जरूरत नहीं है कि आप साइना के पति हैं.’ उन्होंने मुझसे एक दोस्त की तरह बात की.
कश्यप 2012 लंदन ओलिंपिक में मैंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे और वो उस वक्त ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे. 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.