आर अश्विन ने फ्रेंचाइजी लीग में खरीदी टीम, लंदन में खेले जाएंगे सभी मैच, 6 टीमों के बीच होगी टक्कर

आर अश्विन ने फ्रेंचाइजी लीग में खरीदी टीम, लंदन में खेले जाएंगे सभी मैच, 6 टीमों के बीच होगी टक्कर
गेंदबाजी के दौरान ट्रेनिंग करते आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने चेस की टीम खरीद ली हैउनकी टीम का नाम अमेरिकन गैंबिट्स है

क्रिकेट के साथ साथ दुनिया के हर दूसरे खेल में अलग अलग फ्रेंचाइजी लीग्स की शुरुआत हो रही है. अब इसमें ग्लोबल चेस लीग का भी नाम शामिल हो चुका है. और इस लीग में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपनी टीम खरीद ली है. अश्विन ने अमेरिकी गैंबिट्स में स्टेक खरीदे हैं और वो टीम के सह मालिक बन चुके हैं. ग्लोबल चेस लीग में अश्विन की टीम छठी टीम बनी है.

 

अश्विन की टीम में बिजनेस लीडर प्रचूरा और वेंकट के नारायाणा भी हैं. ऐसे में ये टीम चिंगारी गल्फ को रिप्लेस करेगी. ग्लोबल चेस लीग टेक महिंद्र और इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की एक संयुक्त लीग है. ऐसे में इसी साल लंदन में इसका दूसरा एडिशन खेला जाएगा.

 

अश्विन ने अपने बयान में कहा कि मुझे इसका ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमने चेस की दुनिया में अमेरिकन गैंबिट्स की एंट्री करवा दी है. हमारी टीम खेल को और आगे बढ़ाने पर फोकस करेगी. मैं एक सह मालिक के रूप में टीम की सफलता के प्रति और ज्यादा योगदान देने के लिए तैयार हूं.

 

 

 

विश्वनाथन आनंद ने दी बधाई


अन्य भाग लेने वाली टीमें अल्पाइन एसजी पाइपर्स, पीबीजी अलास्का नाइट्स, गैंग्स ग्रैंडमास्टर्स, मुंबा मास्टर्स और गत विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स हैं. पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी ग्लोबल शतरंज लीग फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के अश्विन के कदम की सराहना की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “शतरंज की दुनिया में आपके रोमांचक नए वेंचर के लिए बधाई! क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले व्यक्ति के रूप में, मुझे यकीन है कि आप अमेरिकी गैम्बिट्स के साथ ग्लोबल शतरंज लीग में भी वही टक्कर लाएंगे.

 

ग्लोबल शतरंज लीग के सीईओ समीर पाठक ने कहा, “हम ग्लोबल शतरंज लीग के दूसरे सीज़न के लिए टीमों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. हमें लीग की ग्लोबल पहुंच को मजबूत करने के लिए सही साझेदार मिल गए हैं और हम दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए शतरंज का एक रोमांचक सीजन लाने के लिए तत्पर हैं.टीमों ने सीजन एक को बहुत बड़ी सफलता दिलाई और हमें विश्वास है कि शतरंज की दुनिया में उनका प्रभाव और लोकप्रियता बढ़ती रहेगी.

 

बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में 10 गेम खेलेंगी. हर मैच के विजेता का फैसला बेस्ट ऑफ सिक्स बोर्ड स्कोरिंग सिस्टम के जरिए किया जाएगा. टीमें काले और सफेद मोहरों के साथ खेलेंगी. पहले पांच गेम में, हर टीम के सभी छह खिलाड़ी सफेद या काले मोहरों के साथ खेलेंगे और इसके बाद एक रिवर्स राउंड होगा जिसमें टीमें उल्टे रंग के मोहरों के साथ खेलेंगी.

 

ये भी पढ़ें:

ENG vs WI: 6 फीट का गेंदबाज और 23 साल का विकेटकीपर डेब्यू के लिए तैयार, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एंडरसन का आखिरी मैच

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, रोहित की जगह भरने को इन दो दिग्गजों में कड़ी टक्कर

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे तीन सुपरस्टार खिलाड़ी, 3 महीने बाद इस सीरीज से करेंगे वापसी