टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐतिहासिक पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. विराट ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन ठोके थे. विराट के करियर की ये अब तक की सबसे जबरदस्त पारी थी. भारत ने इस जीत के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज किया था. लेकिन इन सबके बीच विराट ने अब पूमा इवेंट एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में कोई नहीं जानता है. ये खुलासा उन्होंने खुद के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर किया है.
लगातार 2 साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद विराट कोहली ने धांसू वापसी की थी. लेकिन कोहली ने इवेंट में बताया कि, पारी के दौरान उनका सिर चकराने लगा था. कोहली ने धीमी शुरुआत की थी और अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे. विराट ने ऐसे में कहा कि, जब वो मैच खेल रहे थे तब उनका सिर घूम रहा था. ऐसा उनके साथ कभी नहीं हुआ था.
विराट ने कहा कि, मुझे पता चल गया था कि यहां से कोई वापसी नहीं है. लेकिन इसके बाद मैंने सबकुछ पीछे छोड़ मैच पर ध्यान देना शुरू कर दिया. मैंने यही सोचा कि भगवान ने मुझे जो भी टैलेंट दिया है मुझे उसपर भरोसा करना होगा. मुझे लगा कि, ऊपर से कोई मेरा साथ दे रहा है. और मैं नहीं बता सकता कि वो क्या था कौन था. लेकिन मुझे ऐसा अहसास हुआ.
चमत्कार हुआ था मेरे साथ: विराट
विराट ने कहा कि, उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ जो भी हुआ वो उनके करियर में शायद दोबारा नहीं होगा. विराट ने बताया कि, मैंने पहली भी ऐसा करने की कोशिश की थी लेकिन नहीं हो पाया था. मैंने उस दौरान यही सीखा कि, मुझे अपने दिमाग का इस्तेमाल करना बंद करना होगा. क्योंकि असली जादू से मैं दूर हो रहा था. उस रात जो भी हुआ मैं उसका विवरण नहीं दे सकता. मुझसे आज भी लोग पूछते हैं कि आपने कैसे प्लान किया और कैसे पारी खेली तो मैं उन्हें यही कहता हूं कि पता नहीं सबकुछ कैसे हुआ.
राहुल भाई की मैं कोई बात नहीं समझ पाया: विराट
विराट ने कहा कि, चेस के दौरान वो जोन आउट हो गए थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. उसी दौरान राहुल द्रविड़ उनके पास आए. इसपर विराट ने कहा कि, मैं अच्छा खेल रहा था और मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप के लिए तैयार हूं. 10वें ओवर में 31 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए थे. और मैंने अक्षर को रनआउट करवा दिया था. 25 गेंद पर मैं 12 रन बनाकर खेल रहा था. ब्रेक में राहुल भाई मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे काफी कुछ कहा. कसम खाकर कहता हूं उन्होंने क्या कहा, मुझे उस दौरान कुछ समझ नहीं आया. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे ब्रेक के दौरान क्या कहा था.
ये भी पढ़ें:
Salim Durani: वो अफगान क्रिकेटर जो भारत के लिए खेला, लगाता ऑन डिमांड छक्के, परवीन बॉबी का बना हीरो, जानिए सलीम दुर्रानी के अनजाने किस्से
IPL 2023: अर्शदीप ने मनाया शाहीन अफरीदी की तरह जश्न, ट्विटर पर छिड़ गई भारत- पाकिस्तान की जंग