राशिद खान के कहर से अफगानिस्तान ने जीती टी20 सीरीज, जिम्बाब्वे को 7 विकेट से दूसरे मैच में रौंदा

 राशिद खान के कहर से अफगानिस्तान ने जीती टी20 सीरीज, जिम्बाब्वे को 7 विकेट से दूसरे मैच में रौंदा
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को हराया

जिम्बाब्वे दौरे पर अफगानिस्तान की टीम ने जीत से आगाज किया और अब तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. दूसरे टी20 मैच में राशिद खान ने जिम्बाब्वे के सामने तीन विकेट झटके. जिसके चलते जिम्बाब्वे की टीम 125 रन ही बना सकी और इसके जवाब में अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 57 रन की पारी खेली और उनकी टीम ने 18 ओवर में तीन विकेर पर 129 रन बनाकर सात विकेट की जीत से तीन मैचों की टी20 सीरीज सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया.

अफगानिस्तान के लिए किसने ठोकी फिफ्टी ?

126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सलामी बैटर इब्राहिम जादरान ने 51 गेंद में सात चौके से 57 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा 13 गेंद में 5 चौके से 25 रन अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने बनाए. जिससे अफगानिस्तान की टीम ने आसानी से 18 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. अब सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच दो नवंबर को खेला जाएगा. जिसमें जिम्बाब्वे क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

भारत-पाकिस्तान की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, एशिया कप के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल