अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उनके आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट खेलने की संभावना नहीं है. अफगान स्टार ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि राशिद ने एक साल के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से ब्रेक का फैसला लिया. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बोर्ड ने कहा-
पिछले कुछ समय से उन्हें पीठ के निचले हिस्से की चोट परेशान कर रही है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से एक साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है.
पिछले साल नवंबर में राशिद को एक छोटी लोअर बैक सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था. राशिद न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ सितंबर से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. अफगान टीम उनके बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
राशिद का टेस्ट करियर
ये भी पढ़ें :-