रवींद्र जडेजा का पिता के गंभीर आरोपों पर जवाब, बोले-पत्‍नी की छवि खराब करने की कोशिश, मेरे पास कहने...

रवींद्र जडेजा का पिता के गंभीर आरोपों पर जवाब, बोले-पत्‍नी की छवि खराब करने की कोशिश, मेरे पास कहने...
रवींद्र जडेजा के पिता ने रीवाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं

Story Highlights:

Ravindra Jadeja father: रवींद्र जडेजा के पिता के इंटरव्‍यू को बताया बकवास

Rivaba Jadeja: जडेजा के पत्‍नी रीवाबा की छवि को खराब करने का आरोप लगाया

Ravindra Jadeja responds to father controversial interview: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिता के लगए गंभीर आरोपों पर जवाब दिया है. जडेजा के पिता अनिरुद्ध ने एक इंटरव्‍यू में उन पर आरोप लगाया था कि उनका बेटे से कोई रिश्‍ता नहीं है. उनका बेटे से कोई लेना देना भी नहीं है. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया कि बेटे की शादी के करीब तीन महीने बाद ही घर में विवाद शुरू हो गया था. अब जडेजा ने पिता के लगाए आरोपों पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है और जवाब दिया है. 

जडेजा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी और इंटरव्‍यू को बकवास बताया. जडेजा ने कहा-

दिव्यभास्कर को दिए बकवास इंटरव्यू में कही गई सभी बातें झूठी हैं. ये एक पक्ष है, जिसे मैं अस्वीकार करता हूं. मेरी पत्‍नी की छवि को खराब करने की कोशिश वास्तव में निंदनीय और अशोभनीय है. मेरे पास भी कहने को बहुत कुछ है, जो तब तक ठीक है जब तक मैं इसे सार्वजनिक रूप से न कहूं.


 

 

पत्‍नी की पेंशन से चलाते हैं खर्च

जडेजा के पिता 2 कमरों के फ्लैट में रहते हैं. उन्‍हें पत्‍नी की 20 हजार रुपये पेंशन मिलती है, जिससे उनका खर्च चलता है. जडेजा के पिता अनिरुद्ध का कहना है कि उनके दो कमरों के फ्लैट में आज भी एक कमरा उनके बेटे के लिए अलग है. आज भी उस कमरे में जडेजा की जर्सी और शील्‍ड सजे हुए हैं. जडेजा के पिता के इंटरव्‍यू के बाद बवाल मच गया था, जिस पर जडेजा ने अपनी बात रखने में जरा भी देरी नहीं की. 

 

ये भी पढ़ें-

रवींद्र जडेजा के परिवार से बिगड़े रिश्ते! कई साल से बातचीत बंद, पिता बोले- क्रिकेटर न बनाता तो सही रहता

एबी डिविलियर्स ने Virat Kohli के पिता बनने की गलत जानकारी देने पर मांगी माफी, बोले- किसी को नहीं पता वहां...

IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग में खेलने का लिया फैसला