Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत को देखने के लिए लंदन से लौटी उनकी बहन साक्षी, सामने आई तस्वीर

Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत को देखने के लिए लंदन से लौटी उनकी बहन साक्षी, सामने आई तस्वीर

दिल्ली से रुड़की जाते समय टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार बने. पंत की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद जलकर खाक हो गई थे. हालांकि एक्सीडेंट होने के बाद पंत ने खुद को विंड स्क्रीन तोड़कर किसी तरह बचा लिया था. ऐसे में पंत के एक्सीडेंट की घटना जैसे ही शुक्रवार तड़के सुबह सामने आई. उसके बाद से देहरादून के मैक्स अपस्ताल में पंत से मिलने के लिए उनके सभी करीबी सदस्य पहुंच रहे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत की बहन साक्षी भी लंदन से अब देहरादून वापस आ चुकी है. जिनकी तस्वीर भी सामने आई है.


गौरतलब है कि पंत के हादसे की खबर मिलते ही उनकी बहन साक्षी ने तुरंत लंदन से उड़ान भरी और वह देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंच चुकी हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ शुक्रवार को हादसा होने के बाद उनकी बहन साक्षी 31 दिसंबर को ही लंदन से सीधे देहरादून के मैक्स अस्पताल में अपने भाई से मिलने पहुंची. अब उत्तराखंड के एमएलए यानि विधायक उमेश कुमार ने पंत के परिवार के साथ तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनकी बहन साक्षी भी नजर आ रहीं हैं.

नितीश राणा भी आए नजर 
उमेश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ख़ुशी के पल और परिवार के लिए राहत की खबर. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल जाकर ऋषभ पंत से ICU में मुलाक़ात की. स्थिति नियंत्रण में है जल्दी ही ईश्वर की अनुकंपा से वो हमारे बीच होंगे. बड़ी बहन, ऋषभ पंत की माता जी, बहन साक्षी, क्रिकेटर नीतीश राणा और परिवार के सदस्य.