अमेरिकी क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह का खेल दिखाया है उससे उनके आईपीएल में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई है. वे भारतीय मूल के हैं लेकिन यहां मौके नहीं मिलने पर पढ़ाई के लिए अमेरिका गए और वहीं पर क्रिकेट खेलने लगे. इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने चार मैचों में छह विकेट लिए हैं. उन्होंने 12.16 की औसत के साथ विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.21 की रही है. नेत्रवलकर के इस तरह के प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि वे आईपीएल में खेलते दिख सकते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लॉवर ने एक बातचीत में संकेत दिए कि अगले सीजन में वे उनकी टीम में दिख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की स्किल्स सौरभ ने दिखाई है उससे उनकी मांग ने छप्पर फाड़ दिए हैं.
मुझे लगता है कि उसकी मांग ने छप्पर फाड़ दिया है. मैं कहना चाहूंगा कि इंटरनेशनल लीग टी20 में उसके साथ काम करके मुझे काफी मजा आया. चतुर खिलाड़ी और काफी स्किलफुल है, टीम का जबरदस्त खिलाड़ी है. खुद से खुद का ख्याल रखता है. इसमें कोई शक नहीं है कि लोग उसकी तरफ देख रहे होंगे. वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है जो डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग कर सकता है. इसलिए उसकी मांग बढ़ गई है.
नेत्रवलकर ने अभी तक 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 33 विकेट लिए हैं जो 19.45 की औसत के साथ आए हैं. 6.48 की उनकी इकॉनमी रही है.
ये भी पढ़ें
IND vs AFG : अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी काली पट्टी ? बड़ी वजह आई सामने
Indian Cricket: गौतम गंभीर के टीम इंडिया से जुड़ने में देरी! यह दिग्गज कोच बनकर जा सकता है जिम्बाब्वे
हनुमा विहारी ने चंद्रकांत पंडित को दिया धोखा, NOC मिलने के बाद मध्य प्रदेश के लिए खेलने से किया मना, कप्तानी भी ठुकराई