वहाब रियाज-अब्दुल रज्जाक को हटाने पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले - '7 से 8 लोगों में सिर्फ दो को क्यों निकाला'

वहाब रियाज-अब्दुल रज्जाक को हटाने पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले - '7 से 8 लोगों में सिर्फ दो को क्यों निकाला'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफऱीदी

Story Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़के शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त भूचाल आ गया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तानी टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयन समिति से हटा दिया था. पीसीबी के इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफऱीदी ने अपने बोर्ड को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने इस फैसले को बकवास बताया है. साथ ही बोर्ड के सामने यह सवाल भी उठाया कि अगर चयन समिति में 7 से 8 लोग थे तो सिर्फ 2 लोगों को ही क्यों बाहर निकाला.

पीसीबी पर भड़के अफरीदी

 

पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर उनके क्रिकेट बोर्ड ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयन समिति से हटा दिया था. अब इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने पीसीबी के इस फैसले की जमकर आलोचना की है. साथ ही बाबर आजम को लगातार बतौर कप्तान मौके देने पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा,

 

मुझे अभी पता चला कि वहाब और रज्जाक को पीसीबी चयन समिति से हटा दिया गया है. चयन समिति तो 7 से 8 लोगों की थी. फिर इन दो की ही क्यों सर्जरी हुई है. मेरे ख्याल से यह फैसला समझ से परे हैं. यह बकवास है.

 

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. उन्हें अमेरिका और टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ