शाकिब अल हसन का घर में करियर खत्म करने का सपना टूटा! विरोध-प्रदर्शन के बीच साउथ अफ्रीका टेस्ट छोड़ा

शाकिब अल हसन का घर में करियर खत्म करने का सपना टूटा! विरोध-प्रदर्शन के बीच साउथ अफ्रीका टेस्ट छोड़ा
शाकिब अल हसन ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहा

Story Highlights:

शाकिब अल हसन लंबे समय से बांग्लादेश में नहीं खेले हैं.

शाकिब अल हसन अभी परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं.

बांग्लादेश के धाकड़ क्रिकेटर शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है. उन्होंने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की जानकारी दी थी. लेकिन ढाका में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बीच उन्होंने पहले टेस्ट से नाम वापस ले लिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह 23 साल के हसन मुराद को शामिल किया है. वे भी बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं और अभी तक उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट ढाका में 21 अक्टूबर से खेला जाना है. इससे संकेत मिलते हैं कि कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है.