Buchi Babu Tournament: श्रेयस अय्यर और सरफराज खान रहे फ्लॉप, दोनों पारियों में नहीं गरजा बल्ला, हार के संकट में फंसी मुंबई

Buchi Babu Tournament: श्रेयस अय्यर और सरफराज खान रहे फ्लॉप, दोनों पारियों में नहीं गरजा बल्ला, हार के संकट में फंसी मुंबई
भारत के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

Buchi Babu Tournament: श्रेयस अय्यर और सरफराज खान रहे फ्लॉप

Buchi Babu Tournament: हार की कगार पर मुंबई की टीम

Buchi Babu Tournament: रेड बॉल से खेले जाने वाले बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का सामना तमिनाडु क्रिकेट की टीम से हुआ. इसमें दोनों पारियों में मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सरफराज खान कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे मुंबई की टीम पर अब हार का संकट मंडराने लगा है.


मुंबई को मिला 510 रन का लक्ष्य 


तमिलनाडु की टीम ने दूसरी पारी में 286 रन का टोटल बनाया और उसने मुंबई को जीत के लिए 510 रनों का विशाल टारगेट दिया. इसके जवाब में मुंबई के लिए दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 22 रन ही बना सके. जबकि सरफराज खान शून्य पर ही चलते बने. जिससे खबर लिखे जाने तक मुंबई के 156 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. जबकि सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने नहीं आए थे. अब तमिलनाडु की टीम तीन और विकेट लेकर मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. जबकि श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी टेस्ट टीम इंडिया में वापसी के लिए इसके बाद दलीप ट्रॉफी के मैच भी खेलते नजर आएंगे. रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी का आगाज पांच सितंबर से होगा. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, कहा - मेरा वर्कलोड…