टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी पत्नी डोना के साथ कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में शुरुआत से ही विरोध जता रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने इस विरोध को और बड़ा करने का प्लान किया है. सौरव गांगुली इस मामले में बुधवार को कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगे और रैली में हिस्सा लेंगे. आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को उन्होंने 'भयानक' बताया है. गांगुली ने कहा कि वो अपराधियों को कड़ी सजा देना चाहते हैं.
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे सौरव गांगुली
सौरव पहले भी इस मामले के विरोध में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना बेहद भयानक है. पूर्व दिग्गज ने अपराधियों के लिए सख्त सजा की भी मांग की. सोमवार को पूरे देश ने राखी मनाई लेकिन इस दौरान कई लोगों ने अपनी प्रोफाइनल पिक्चर को काला कर दिया. इसमें सौरव और डोना भी थीं. दोनों ने अपनी व्हॉट्सऐप डीपी को ब्लैक कर दिया.
ये भी पढ़ें