रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जहां साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ नए साल के टेस्ट मैच में व्यस्त है. इसी बीच भारत के साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी सामने आया है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप इस साल आईपीएल के बाद जून माह से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. चार जून से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 29 जून तक खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया अपने मैच कब-कब और किससे खेलेगी, इसका शेड्यूल स्पोर्ट्स तक के जरिए एक्सलूसिव सामने आ गया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ होगा टी20 का आगाज
साउथ अफ्रीका दौरे पर अंतिम टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया साल 2024 में मिशन टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से करेगी. भारत को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इन दोनों सीरीज के बाद मार्च माह से आईपीएल का 2024 सीजन मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगा. जिससे टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया की रूप रेखा तैयार की जाएगी. माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2024 के ठीक बाद जून माह में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. जिसके लिए अब टीम इंडिया का शेड्यूल भी सामने आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाना है. साल 2023 में आईसीसी ट्रॉफी से चूकने वाली टीम इंडिया अब किसी भी कीमत पर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-