भारत को वर्ल्‍ड कप जिताने वाला दिग्‍गज अब बनना चाहता है इंग्‍लैंड का कोच, दिया ये बयान

भारत को वर्ल्‍ड कप जिताने वाला दिग्‍गज अब बनना चाहता है इंग्‍लैंड का कोच, दिया ये बयान

नई दिल्ली। साल 2011 वर्ल्ड कप भारतीय फैंस के लिए उस सुनहरे सपने में कैद हो चुका है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन तो किया ही था लेकिन इन सबके पीछे कोच गैरी कर्स्टन का हाथ था. वो कोच जिसने नया इतिहास लिखा. ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने भविष्य में इंग्लैंड के टेस्ट कोच बनने के लिए काफी उत्सुकता दिखाई है. एक कोच के रूप में गैरी का सफर शानदार रहा है जिसमें पहले टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाना तो वहीं साल 2011 से 2013 तक प्रोटियाज नेशनल टीम को कोचिंग देना शामिल है. हालांकि 2013 से गैरी किसी भी राष्ट्रीय टीम से नहीं जुड़े हैं, उन्होंने दुनिया भर में विभिन्न टी20 लीग्स में अपनी सेवाएं दी जिसमें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस और एमएसएल में डरबन हीट को कोचिंग देना शामिल है.

सभी फॉर्मेट के लिए तैयार नहीं

गैरी कर्स्टन ने अपने बयान में कहा कि, मैं हमेशा इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हूं क्योंकि इंग्लैंड टीम को कोच करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मैं इससे पहले यह जिम्मेदारी दो बार निभा चुका हूं और सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि सभी फॉर्मेट में मैं निभाने के लिए नहीं तैयार हो पाऊंगा. जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड इस बात को अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि उन्हें अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त किए जाने चाहिए उसी समय मैं इसको लेकर कुछ अंतिम फैसला लूंगा.