JSCA के पूर्व अध्यक्ष और BCCI में अहम भूमिका निभा चुके अमिताभ चौधरी का निधन, विराट-कुंबले विवाद का भी थे हिस्सा

JSCA के पूर्व अध्यक्ष और BCCI में अहम भूमिका निभा चुके अमिताभ चौधरी का निधन, विराट-कुंबले विवाद का भी थे हिस्सा

अनुभवी क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) का मंगलवार तड़के निधन हो गया. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की. 58 वर्षीय चौधरी ने एक दशक से अधिक समय तक जेएससीए का नेतृत्व किया था और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव भी रहे थे. क्रिकेट बोर्ड में प्रशासकों की समिति के शासन के दौरान, उन्होंने इसके कार्यवाहक सचिव के रूप में भी काम किया था.

चौधरी ने जमशेदपुर से बेस को शिफ्ट करते हुए रांची को झारखंड क्रिकेट का मुख्यालय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी देखरेख में वहां एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम भी बनाया गया और स्टेडियम के एक छोर का नाम उनके नाम पर रखा गया था.

पूर्व आईपीएस, चौधरी ने राजनीति में भी कदम रखा था. लेकिन क्रिकेट उनका जुनून था. वह 2005-06 में जिम्बाब्वे में भारतीय टीम मैनेजर थे. वो एक ऐसा दौरा था जिसने सौरव गांगुली-ग्रेग चैपल के पतन की शुरुआत को चिह्नित किया. बाद में, बीसीसीआई में सीओए के तहत काम करते हुए, उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था. उन्हें विराट कोहली-अनिल कुंबले विवाद से भी जूझना पड़ा था.

 

अमिताभ चौधरी के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली. पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.''