नई दिल्ली. बड़ी उम्मीदों के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. केपटाउन में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दीपक चाहर की भरपूर कोशिशों के बावजूद टीम इंडिया को चार रन से हार मिली. मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की तो वनडे सीरीज में 3-0 से दबदबा साबित किया. भारतीय टीम की इस शर्मनाक शिकस्त पर अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आड़े हाथों लिया है. खासतौर से पंत के बेपरवाह अंदाज को निशाना बनाते हुए दानिश कनेरिया ने अहम बयान दिया.
ऋषभ पंत ने किया निराश
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मैं ऋषभ पंत से काफी निराश हूं. वो जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब भारत के पास सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के रूप में दो विशेषज्ञ बल्लेबाज थे. एक विशेषज्ञ बल्लेबाज और एक विकेटकीपर बल्लेबाज में अंतर होता है. जब टीम आप पर निर्भर हो तब आपको जिम्मेदारी लेनी चाहिए. पंत साउथ अफ्रीकी गेंदबाज फेहलुकवायो की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में आउट हो गए. मतलब जिम्मेदारी का जरा भी अहसास नहीं है.
पंत को अधिक जिम्मेदार होना होगा
दानिश कनेरिया ने आगे कहा, एक विकेट गिरा ही था और दूसरे छोर पर आपके साथ टीम का पूर्व कप्तान था. उन्हें साझेदरी बनानी चाहिए थी. उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया. बहुत ही निराशाजनक. दानिश ने साथ ही कहा कि पंत को और परिपक्वता दिखानी होगी. उन्होंने कहा, यहां तक कि जिस तरह से पंत ने अपना विकेट गंवाया उससे कमेंटेटेर्स भी काफी निराश थे. पूरी सीरीज में पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया और रन बनाए. वो एक बड़े खिलाड़ी हैं. एक बड़े मौके को न भुनाना ये दिखाता है कि उन्हें और परिपक्व होना होगा. जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तब आपको अधिक जिम्मेदार होना ही होता है.