पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को पिछले साल टीम के कप्तानी पद से हटना पड़ा था. साल 2017 में महिला को अश्लील मैसेज और तस्वीर भेजने के चक्कर में उन्हें काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था. क्रिकेट तास्मानिया (Cricket Tasmania) की एक पूर्व कर्मचारी रेनी फर्ग्यूसन (Renee Ferguson) ने पेन पर अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप लगाया था. पेन ने ऐसा साल 2017 एशेज सीरीज के दौरान किया था. टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और अब तक एक लीडर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. पेन को उस वक्त कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया जब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में बैन किया गाय था.
4 गवाहों दर्ज किए जाएंगे बयान
तास्मानिया बार के अध्यक्ष ब्रूस मैकटागार्ट ने कहा है कि, इसमें 4 गवाह हैं जिसमें पेन और टब्ब का भी नाम शामिल है जिनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. ऐसे में अब इस मामले पर इन सभी लोगों को कोर्ट के भीतर सुबूत पेश करने के लिए बुलाया जा सकता है. यहां 4 स्टाफ मेंबर्स को भी बुलाया जा सकता है जिन्हें पहले ही इस मामले की जानकारी थी.
बता दें कि टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 11 मैचों में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं चार मैचों की नतीजा नहीं निकला. पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 47.82 का रहा है.