'विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आजम हैं दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज', पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

'विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आजम हैं दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज', पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

वर्तमान क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना पर चर्चा जारी रहती है. कई पूर्व खिलाड़ी इन दोनों दिग्गजों पर अपनी-अपनी राय रखते रहते हैं. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास का मानना है कि बाबर आजम इस समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं लेकिन विराट कोहली भी आने वाले समय में कई कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.

 

बाबर आजम हैं नंबर वन 


बाबर आजम इन दिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग में कोलोंबो स्ट्राइकर्स की टीम से खेल रहे हैं. जिसके कोच की भूमिका चमिंडा वास निभा रहे हैं. उन्होंने बाबर आजम के साथ काम करने को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि हम सभी जानते हैं कि बाबर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. जिस तरह से दमदार प्रदर्शन के साथ वह टीम के लिए योगदान देते हैं. वह कमाल की बात है. कई युवा बाबर आजम से सीख भी सकते हैं. मैं उन्हें लंका प्रीमियर लीग में खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. बाबर के अलावा नसीम शाह भी टॉप क्लास गेंदबाज है और पथिराना के साथ नसीम की जोड़ी बनाकर दोनों के लिए काम करना काफी ख़ास है.

 

कोहली को लेकर वास ने क्या कहा ?


विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़कर उसे यादगार बनाया था. इस तरह कोहली अपने करियर में अभी तक 76 शतक जड़ चके हैं. ऐसे में चमिंडा वास से पूछा गया कि क्या कोहली अब सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इस पर वास ने कहा कि देखिये मेरे विचार से तो रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. अलग-अलग समय में अलग-अलग खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. कोहली की खासियत ये है कि वह अभी भी युवा नजर आता है. उम्र महज एक नंबर है. जिस तरह से कोहली खेल रहे हैं. वह आगे चलकर बहुत कुछ हासिल करके जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG Test: नासिर हुसैन ने भारत दौरे के लिए की इस उम्रदराज खिलाड़ी की पैरवी, कहा- उसे खत्म मान लेना बेवकूफी 

Moeen Ali England: मोईन अली ने भारत में टेस्ट सीरीज के लिए आने से किया मना, बोले- काश समय को पलट पाता