इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बने कायरन पोलार्ड, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को चैंपियन बनाने की सिखाएंगे गणित

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बने कायरन पोलार्ड, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को चैंपियन बनाने की सिखाएंगे गणित
कायरन पोलार्ड

Highlights:

कायरन पोलार्ड को बड़ी जिम्मेदारी मिली है

इंग्लैंड क्रिकेट ने पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का असिस्टेंट कोच बनाया है

पोलार्ड के पास 600 टी20 मैच खेलने का अनुभव है

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी20 क्रिकेट के घाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ चुके हैं. पोलार्ड अपना सारा अनुभव इंग्लैंड क्रिकेट को देने के लिए तैयार हैं. पोलार्ड को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है. इंग्लैंड की टीम साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन थी. वहीं कायरन पोलार्ड भी टी20 विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

 

 

 

पोलार्ड साल 2012 में टी20 वर्ल्ड खिताब पर कब्जा करने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पोलार्ड के पास 600 से ज्यादा टी20 मैचों का अनुभव है. इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में देखना होगा कि पोलार्ड के आने से टीम को और कितना ज्यादा फायदा मिलता है.

 

36 साल के पोलार्ड का टी20 करियर शानदार रहा है. उन्‍होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से 5 आईपीएल खिताब जीते. वहीं 2010 टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली वेस्‍टइंडीज टीम का भी हिस्‍सा थे. वो टी20 क्रिकेट में इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इस फॉर्मेट में उनके पास 637 मैच खेलने का अनुभव है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोलार्ड के आने से इंग्‍लैंड की टीम को मजबूती मिलेगी. वो वेस्‍टइंडीज की कंडिशन से अच्‍छे से वाकिफ हैं, जिसका फायदा इंग्‍लैंड को मिल सकता है. 

 

लोकल कंडीशन को अच्छे से जानते हैं पोलार्ड

 

इंग्लैंड क्रिकेट की मीडिया रिलीज में कहा गया है कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड को इंग्लैंड क्रिकेट की कोचिंग टीम का हिस्सा बनाया गया है. पोलार्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में शामिल होंगे और लोकल कंडीशन को लेकर अपनी एक्सपर्ट राय देंगे. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 63 टी20 इंटनरेशनल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1569 रन निकले हैं. वहीं 101 मैचों में इस पूर्व क्रिकेटर ने कुल 42 विकेट लिए हैं. पोलार्ड मुंबई इंडियंस के साथ भी रह चुके हैं और वो भी कोचिंग स्टाफ के रूप में. पोलार्ड ने हालांकि अब मुंबई सेटअप का साथ छोड़ दिया है. हाल ही में पोलार्ड ने अपनी कप्तानी में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचाया था.

 

ये भी पढ़ें:

AUS के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- टीम ने मैच से पहले बनाया था स्पेशल प्लान, स्टाफ के कहने पर अंत में मैंने किया ऐसा

एलिसा हीली ने भारतीय महिला टीम के साथ जीता फैंस का दिल, हार के बाद किया खिंची स्पेशल तस्वीर, VIDEO वायरल

रोहित और कोहली World Cup Final के बाद पहली बार दिखे साथ , बॉक्सिंग डे टेस्‍ट की शुरू की त‍ैयारी