INDW vs SLW : टीम इंडिया बनी चैंपियन, स्मृति मांधना के शतक से भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज

INDW vs SLW : टीम इंडिया बनी चैंपियन, स्मृति मांधना के शतक से भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज
मैच के दौरान शॉट खेलती स्मृति मांधना

Story Highlights:

महिला टीम इंडिया बनी चैंपियन

फाइनल में श्रीलंका को 97 रन से धोया

INDW vs SLW : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज खेल रही थी. जहां पर भारत, श्रीलंका के साथ तीसरी टीम के रूप में साउथ अफ्रीका भी थी. लेकिन साउथ अफ्रीका फाइनल में जगह नहीं बना सकी और महिला टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा जमा लिया. कोलंबो में खेले जाने वाले फाइनल में भारत के लिए स्मृति मांधना ने 116 रन की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने 342 रन का विशाल टोटल बनाया और इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 245 पर ही ढेर हो गई और उसे 97 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

245 पर सिमटी श्रीलंका 


अब अपने घरेलू मैदान में 343 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उनकी ओपनर हसिनी परेरा शून्य पर चलती बनी. इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 66 गेंद में छह चौके और एक चौके से 51 रन बनाए और नीलक्षिका सिल्वा ने भी 48 रन बनाए. लेकिन बाकी बैटर स्नेह राणा और अमनजोत कौर का कहर नहीं झेल सकी. जिससे श्रीलंका की महिला टीम 48.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने 97 रन से खिताबी मुकाबला अपने नाम किया. भारत के लिए चार विकेट स्नेह राणा ने तो तीन विकेट अमनजोत कौर ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025: रिकी पोंटिंग ने कैंसिल किया ऑस्ट्रेलिया जाना, उड़ान से ठीक पहले फ्लाइट से उतरे, विदेशी प्लेयर्स को भी रोका, अब पंजाब की मौज

मैं नहीं चाहता कि मेरे कई महीने और बर्बाद हों...विराट कोहली का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, भारतीय क्रिकेट पर कही थी बड़ी बात