'दस दिन के अंदर भगुतान करो, वरना फिर तैयार रहना', पद से हटाए जाने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच ने AIFF को दी वार्निंग

'दस दिन के अंदर भगुतान करो, वरना फिर तैयार रहना',  पद से हटाए जाने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच ने AIFF को दी वार्निंग
भारतीय टीम के साथ इगोर स्टिमक

Story Highlights:

इगोर स्टिमक को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ में हेड कोच पद से हटा दिया था

इगोर स्टिमक ने बकाया भुगतान करने के लिए भारतीय फुटबॉल महासंघ को 10 दिन का समय दिया

भारतीय टीम फीफा वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर 2026 में दूसरे दौर में हार गई थी, जिसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने इगोर स्टिमक को हेड कोच पद से हटा दिया था. फीफा वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर 2026 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इगोर स्टिमक को हेड कोच पद से हटा दिया था. जिसके बाद स्टिमक ने AIFF को वॉर्निंग दी है. 

स्टिमक ने महासंघ को 10 दिन के अंदर उनका बकाया भुगतान करने के लिए कहा है. हेड कोच पद से हटाए जाने को ‘एकतरफा’ बताते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच स्टिमक ने एआईएफएफ को चेताया कि अगर दस दिन के भीतर उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वह फीफा ट्रिब्यूनल में उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे.

एआईएफएफ अध्‍यक्ष पर बड़ा आरोप

 

मैं समय से पहले इस तरह अपना अनुबंध खत्म किये जाने के कारण दस दिन के भीतर अपना बकाया भुगतान किये जाने के लिये कह रहा हूं. ये रकम वही होगी, जो अनुबंध के कार्यकाल में मुझे मिलनी थी. ऐसा नहीं करने पर मैं फीफा की ट्रिब्यूनल में एआईएफएफ के खिलाफ मामला दर्ज करुंगा.

 

पहले भी कई बार एआईएफएफ पर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए स्टिमक ने कहा कि कल्‍याण चौबे ने एआईएफएफ मीडिया को दिया गया उनका सार्वजनिक बयान भी बदल दिया. स्टिमक ने कहा-

 

अध्यक्ष चौबे ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर एशियाई खेलों के लिये मेरी खिलाड़ियों की सूची बदल दी और तीन सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया. इसके साथ ही आईएसएल क्लबों ने तय किया कि एशियाई खेल में कौन से खिलाड़ी उतरेंगे.  इसके साथ ही चीन की यात्रा का बंदोबस्त कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: केन विलियमसन ने छोड़ी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी! T20 World Cup 2024 से जल्‍दी बाहर होने के बाद ठुकराया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट

T20 World Cup 2024, Super 8: बांग्‍लादेश को सुपर 8 से पहले करारा झटका, नेपाल के कप्‍तान को 'धक्‍का' मारने पर मैच विनिंग गेंदबाज पर गिरी ICC की गाज

T20 World Cup 2024, Super 8: विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं चले तो क्‍या सूर्यकुमार यादव बदलेंगे अपना खेल? IND vs AFG मैच से पहले नंबर वन बल्‍लेबाज का जवाब