भारतीय हॉकी में लगातार दो ओलिंपिक ब्रॉन्ज से नए 'युग' की शुरुआत, 7 साल बाद HIL की वापसी, पहली बार होगी वुमेंस लीग, जानें टीमों से लेकर ऑक्शन तक की सारी डिटेल
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की सात साल बाद 28 दिसंबर से नए स्वरूप में वापसी होगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें भाग लेंगी.