MI फ्रेंचाइज ने 15 साल बाद गंवाया फाइनल, लगातार 13 खिताब जीतने का टूटा सिलसिला
रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली एमआई फ्रेंचाइज जिस भी लीग में खेलती है उसे जीत चुकी है. आईपीएल, डब्ल्यूपीएल, चैंपियंस लीग टी20, मेजर लीग क्रिकेट, साउथ अफ्रीका टी20 लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट लीग के खिताब उसने जीते हैं.