Shubman Gill के साथ हुआ 'मजाक', T20 World Cup 2026 टीम से बाहर होने पर सवाल
T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद Sports Tak के Senior Editor Vikrant Gupta ने Shubman Gill को टीम से बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि Shubman Gill को ट्रक के नीचे दिया गया है।' शो में उन्होंने बताया कि कैसे Lucknow में फील्डिंग के दौरान उन्हें टीम अनाउंसमेंट की खबर मिली और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। विक्रांत गुप्ता ने सवाल उठाया कि जिस खिलाड़ी को भविष्य का कप्तान बताया जा रहा था, उसे अचानक बाहर कर दिया गया। इसके अलावा, उन्होंने Sanju Samson के 37 रनों की पारी और Ishan Kishan की बतौर बैकअप ओपनर वापसी पर भी चर्चा की।