Joe Root ने फिर ठोका शतक, एक झटके में गावस्कर-लारा की कर ली बराबरी, देखते रह गए स्मिथ और विलियमसन, कोहली टक्कर में ही नहीं
जो रूट सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब संयुक्त रूप से छठे नंबर पर आ गए. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, कुमार संगकारा और राहुल द्रविड़ हैं.