मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता. वह ओलिंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. मनु भाकर ने 221.7 पॉइंट के साथ कांसा जीता.वह तीन साल पहले टोक्यो ओलिंपिक में भी मेडल जीतने की दावेदार थी. लेकिन तब इसी स्पर्धा में उनकी पिस्टल खराब हो गई थी. इसके चलते उनकी लय भंग हो गई थी. मनु इसके चलते बुरी तरह प्रभावित हुई और वह गहरी निराशा में चली गई थी. लेकिन फिर वह छुट्टियां मनाने के लिए गई और वहां पर एक दिन अपने कमरे में दीवार के सामने पानी की केतली उठाते हुए फिर से शूटिंग में उनकी दिलचस्पी जागी.
मनु हरियाणा के झज्जर से आती हैं. वह भारत की सबसे कामयाब शूटर्स में से हैं. ओलिंपिक ब्रॉन्ज से पहले उन्होंने वर्ल्ड कप में नौ, यूथ ओलिंपिक में एक, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में चार और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड जीता था. अभी पेरिस ओलिंपिक में वह दो और इवेंट में हिस्सा लेंगी. वह 25 मीटर एयर पिस्टल के साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी उतरेंगी.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics 2024: कौन हैं 58 साल की उम्र में ओलिंपिक डेब्यू करने वाली खिलाड़ी? जानें रिटायरमेंट के 38 साल बाद कैसे हुई वापसी
Paris 2024 Olympics: ओलिंपिक में खाने के लिए तरसे भारतीय निशानेबाज तो पाकिस्तानी रेस्टोरेंट का मिला सहारा, जानिए पेरिस ओलिंपिक की रोचक कहानी