Top 10 trending sports news: अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज शुक्रवार को होगा. ओपनिंग मैच आयरलैंड और अमेरिका के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत की नजर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर है. ऑस्ट्रेलिया ने भी शुक्रवार को एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया है. दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलिंपिक टिकट हासिल करने का इंतजार बढ़ गया है. टेनिस में भी सुमित नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. चलिए जानते हैं 19 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
Under-19 World Cup का आगाज
क्रिकेट को भविष्य के सितारे देने वाला अंडर 19 विश्व कप (Under-19 World Cup) शुक्रवार से जब शुरू होगा तो कइयों के मुस्तकबिल बनेंगे और कई ख्वाब हकीकत का रूप लेंगे जबकि विरोधी टीमों का जोर पांच बार के चैम्पियन भारत का दबदबा तोड़ने पर होगा. जिसमें 19 जनवरी को पहला मुकाबला आयरलैंड और अमेरिका के बीच जबकि इसी दिन दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा.
Australia ने West Indies को हराया
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से पीट दिया. इसी के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली टीम ने एडिलेड के मैदान पर फतह हासिल करने में तीन दिन भी पूरे नहीं लगाए. घरेलू टीम ने 26 रन बनाकर करीब ढाई दिन में ही जीत हासिल कर ली है.
श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपनी कमबैक टी20 सीरीज में कमाल कर दिया है. अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को तीन मैचों की सीरीज में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने सीरीज के तीसरे और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ नौ विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है.
कतर में खेले जाने वाले एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम (India Football Team) को ऑस्ट्रेलिया के बाद उज्बेकिस्तान से टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का समाना करना पड़ा. उज्बेकिस्तान ने भारत के खिलाफ तीन गोल दागे और उसे 3-0 से बुरी तरह धो डाला. जिससे एएफसी एशियन कप के अगले दौर से भारतीय टीम पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
हॉकी में भारत को जर्मनी ने हराया
एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर्स (FIH Hockey Olympic Qualifiers Seminfial) के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को सडन डेथ में 4-3 से हराकर 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक (2024 Paris Olympic) का टिकट हासिल कर डाला. जबकि इस हार के साथ भारतीय महिला हॉकी (Indian Women Hockey Team) टीम के पास अब पेरिस ओलिंपिक में अपना स्थान पक्का करने के लिए आखिरी मौका बचा है. भारतीय महिला टीम का मुकाबला अब पहले सेमीफाइनल में हारने वाले जापान से होगा.
Hamish Rutherford का संन्यास
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford Retirement) ने 34 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह डाला. उन्होंने सभी प्रकार के क्रिकेट फॉर्मेट मिलाकर कुल 16468 रन बनाए और अब इस खेल को अलविदा कह डाला.
सचिन तेंदुलकर की टीम जीती
सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की टीम के बीच एक चैरिटी मैच वन वर्ल्ड बनाम वन फैमली (One World vs One Family) के बीच खेला गया. जिसमें सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम वन वर्ल्ड ने युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली टीम को चार विकेट से हराया.
Sumit Nagal ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर
सुमित नागल ( Sumit Nagal) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) से बाहर हो गए हैं. दूसरे राउंड की शानदार शुरुआत करने के बाद नागल लय से भटक गए और उनके हाथ से मुकाबला भी फिसल गया. पहला सेट जीतने के बावजूद उन्होंने शांग जुनचेंग के खिलाफ 6-2, 3-6, 5-7,4-6 से मुकाबला गंवा दिया. शांग जुनचेंग तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं.
एचएस प्रणॉय क्वार्टर फाइनल में
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणॉय ने हमवतन भारतीय प्रियांशु राजावत को हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीय पुरुष युगल जोड़ी भी आसान जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही.
भरत अरुण श्रीलंका के कोचिंग स्टाफ में शामिल
श्रीलंका ने देश में कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ को उन्नत ट्रेनिंग प्रदान करने के बोर्ड के प्रयास के अंतर्गत भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण की सेवायें लेने का फैसला किया है. अरुण ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर भारत के मजबूत तेज आक्रमण को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.