यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने 13 फरवरी को भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगा सस्पेंशन तुरंत प्रभाव से हटा दिया. अगस्त 2023 में भारतीय कुश्ती को सस्पेंड किया गया था. यह कदम तय समय में चुनाव नहीं कराने की वजह से किया गया था. भारतीय कुश्ती के लिए सस्पेंशन हटना पेरिस ओलिंपिक्स 2024 से पहले अच्छी खबर है. अब भारतीय पहलवान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तिरंगे के नीचे खेल पाएंगे. सस्पेंशन के दौरान उन्हें यूनाइटेड रेसलिंग के झंडे तहत खेलना पड़ रहाा था. अगर कोई भारतीय पहलवान गोल्ड जीतता था तब भारत का राष्ट्रगान नहीं बजता था. UWW ने सस्पेंड करने से पहले जून 2023 में भारत को चेताया था कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
UWW ने भारतीय कुश्ती पर क्या कहा
UWW ने 13 फरवरी को बयान जारी कर कहा, 'UWW ने पिछले साल अगस्त में भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड किया था. ऐसा भारतीय कुश्ती के चुनाव नहीं कराने पर किया गया. UWW के अनुशासन चैंबर ने फैसला किया था कि उसके पास भारतीय कुश्ती को सस्पेंड करने के लिए पर्याप्त आधार हैं. वहां पर हालात कम से कम छह महीनों से ऐसे ही चल रहे. 9 फरवरी को UWW ब्यूरो की सस्पेंशन के रिव्यू को लेकर बैठक हुई और कुछ शर्तों के साथ सस्पेंशन हटाने का फैसला लिया गया. भारतीय कुश्ती को एथलीट्स कमीशन के चुनाव दोबारा कराने होंगे. इस कमीशन के लिए उम्मीदवार सक्रिय या चार साल से कम समय में रिटायर हुए खिलाड़ी होने चाहिए. वोट केवल खिलाड़ी ही डाल पाएंगे. ये चुनाव ट्रायल्स या किसी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप्स के दौरान 1 जून 2024 से पहले होने चाहिए.'
ये भी पढ़ें
Strandja Memorial Boxing : सचिन और अमित ने देश को दिलाया सोना, फाइनल में हारी निकहत जरीन
लोक सभा चुनाव से पहले वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने पति के साथ जॉइन की BJP, बताई राजनीति में कदम रखने की वजह
Paris Olympics 2024 में गोल्ड मेडल के सबसे बड़े दावेदार खिलाड़ी का 24 की उम्र में निधन, खाई में गिरी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर की कार