कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2030 की मेजबानी के लिए दावेदारी ठोकेगा भारत, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट ने दी मंजूरी

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2030 की मेजबानी के लिए दावेदारी ठोकेगा भारत, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट ने दी मंजूरी
कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स

Story Highlights:

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2030 की मेजबान की दावेदारी को कैबिनेट ने दी मंजूरी.

भारतीय ओलिंपिक संघ अगले 48 घंटे में प्रक्रिया पूरी कर सकता है.

माइकल क्‍लार्क से लेकर युवराज सिंह तक, जज्‍बे और बहादुरी के साथ कैंसर से लड़ने वाले क्रिकेटर्स

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के सहमति जताने के कुछ दिन बाद ही यह फैसला आया. भारत ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2030 की दावेदारी की इच्छा जताने वाला आशय पत्र जमा कर दिया है. पीआईबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2030 की दावेदारी के कार्य और खेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इसमें कहा गया- 

कैबिनेट ने संबंधित मंत्रालयों, विभागों और प्राधिकरणों से जरूरी गारंटी के साथ मेजबान सहयोग समझौते (एचसीए) पर साइन करने और बोली स्वीकार होने की स्थिति में गुजरात सरकार को जरूरी अनुदान सहायता की मंजूरी देने को भी मंजूरी दे दी.

दावेदारी के लिये बोली जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. आईओए अगले 48 घंटे में प्रक्रिया पूरी कर सकता है. भारत ने इससे पहले 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की मेजबानी की थी.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019 में जब एमएस धोनी ने छोड़ी थी गेंद, लॉकी फर्ग्यूसन भी रह गए थे हैरान, सालों से दबी बात का अब किया खुलासा