Sports News, March 30: RCB को मिली IPL 2024 में दूसरी हार, AIFF मेंबर पर महिला प्‍लेयर्स को पीटने का आरोप, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News, March 30: RCB को मिली IPL 2024 में दूसरी हार, AIFF मेंबर पर महिला प्‍लेयर्स को पीटने का आरोप, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
केकेआर के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को जीत की बधाई देते आरसीबी के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी (दाएं)

Story Highlights:

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्‍स के बीच मुकाबलाIPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का किया ऐलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. वहीं भारतीय फुटबॉल में बवाल मच गया है. दो महिला प्‍लेयर्स ने AIFF मेंबर पर पीटने का आरोप लगाया है.

ऐसे में चलिए जानते हैं, 30 मार्च को स्पोर्ट्स की टॉप-10 ट्रेंडिंग खबरें :-

AIFF मेंबर पर गंभीर आरोप


AIFF मेंबर दीपक शर्मा पर दो महिला प्‍लेयर्स ने कमरे में घुसने और पीटने का आरोप लगाया है. दोनों प्‍लेयर्स ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को शिकायत कर तुरंत एक्‍शन लेने की अपील की है. उनका कहना है कि वो अपनी जिंदगी को लेकर काफी डरी हुई हैं.

 

लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला 


आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले लखखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्‍स की टीम आमने सामने होगी. लखनऊ को पहली जीत की तलाश है.

 

डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान


लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. विली के आईपीएल से हटने के बाद लखनऊ ने मैट हेनरी को उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा है.

 

कोहली के पास ऑरेंज कैप 


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 83 रन ठोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ऑरेंज कैप  की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं.  3 मैचों में उनके 181 रन हो गए हैं.

 

पीवी सिंधु मैड्रिड स्‍पेन मास्‍टर्स से बाहर


पीवी सिंधु कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.  सिंधु को थाईलैंड की खिलाड़ी ने 24-26, 21-17, 22-20 से हरा दिया.

 

बाबर आजम ने पीसीबी के सामने रखी शर्त


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को सफेद गेंद के फॉर्मेट में कप्तानी की पेशकश की है लेकिन इस स्टार खिलाड़ी ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.  सूत्रों ने दावा है कि  बाबर ने कप्तानी स्वीकार करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं जिसमें कोचों की नियुक्ति में भी उनकी राय लेना शामिल है.

 

कप्‍तानी छोड़ सकते हैं शाहीन


तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्‍तान टीम की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट और टी20 कप्तान के रूप में उनके भविष्य से संबंधित चर्चाओं में शामिल नहीं किए जाने से निराश हैं.


भारतीय कुश्‍ती महासंघ की बैठक में बड़ा फैसला


भारतीय कुश्ती महासंघ ने अपनी विशेष आम बैठक में फैसला किया कि खेल मंत्रालय अगर उसके निलंबन हटाने के अनुरोध पर विचार नहीं करता है तो वो ‘सरकारी खर्च के बिना’ काम करने के मॉडल के अनुसार संचालन शुरू कर देगा.

 

सिनर और दिमित्रोव के बीच फाइनल 


दूसरे वरीय यानिक सिनर ने तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव पर जीत से मियामी ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना 11वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का किया ऐलान, 7 साल बाद इस तेज गेंदबाज की हुई आईपीएल में वापसी

IPL 2024 Purple Cap: 10 मैचों के बाद जबरदस्‍त हुई पर्पल कैप की रेस, चेन्‍नई-कोलकाता के गेंदबाजों का दबदबा, यहां देखें टॉप 5 लिस्‍ट

IPL 2024, Orange Cap:विराट कोहली ने नाम IPL 2024 में सबसे ज्‍यादा रन, हेनरिक क्‍लासन से छीना नंबर वन का ताज, 10 मैचों के बाद यहां देखें ऑरेंज कैप की रेस