भारत और अफगानिस्तान (india vs afghanistan) की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए बुधवार को मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है. फिन ऐलन के 16 छक्कों के तूफान में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen shah afridi) की टीम उड़ गई. टेनिस और हॉकी के मैदान से भी भारत को खुशखबरी मिली है.
चलिए जानते हैं 17 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
India vs Afghanistan के बीच तीसरा टी20
भारत और अफगानिस्तान की टीम तीसरे टी20 मुकाबले के लिए बुधवार को बेंगलुरु के मैदान पर उतरेगी. भारत सीरीज में 20 से आगे है और उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है.
Babar Azam की लगातार तीसरी फिफ्टी
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में फिफ्टी ठोक. इस सीरीज में ये उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है.
ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में भारत
भारत ने इटली को 5-1 से करारी शिकस्त देकर एफआईएच महिला ओलिंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पेरिस के लिए टिकट कटाने की तरफ भारत ने मजबूत कदम बढ़ा लिए हैं.
नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे में
सुमित नागल ने दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में हराकर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में जगह बन ली है.
इंडिया ओपन के दूसरे राउंड में प्रणॉय
एचएस प्रणय ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत रोमांचक मुकाबले में सीधे गेम में जीत के साथ की जबकि प्रियांशु राजावत ने पुरुष एकल में पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
Rishabh Pant ने किया अभ्यास
ऋषभ पंत नेचिन्नास्वामी स्टेडियम की नेट्स पर 20 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास करके अपनी बेहतर फिटनेस का एक और संकेत दिया. भारतीय टीम के अभ्यास के लिए पहुंचने से पहले ऋषभ ने एनसीए के स्टाफ की थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी की.
नासिर हुसैन पर लगा बैन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन को अमीरात क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तीन आरोपों को स्वीकार करने के बाद दो साल के लिए सभी तरह की क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया, जिसे छह महीने का निलंबित प्रतिबंध भी शामिल है.
तमिल थलाइवाज की शानदार जीत
प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स पर शानदार जीत हासिल की. तमिल ने पटना को 41-25 से हरा दिया.