ADVERTISEMENT
वरुण चक्रवर्ती एशिया कप में भारत के लिए बन सकते हैं तुरुप का इक्का, ये आंकड़े हैं गवाह
वरुण चक्रवर्ती की जब से टीम इंडिया के भीतर वापसी हुई है तब से वो कमाल दिखा रहे हैं. ऐसे में वो एशिया कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आगामी एशिया कप में स्टार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा. भारत का अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू होगा.

2/7
|
वरुण, जो हाल ही में टी20 में शानदार फॉर्म में हैं, यूएई की पिचों पर बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम में वापसी के बाद उनका प्रदर्शन कैसा रहा है और कैसे वो भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वरुण ने लगभग तीन साल बाद भारतीय टीम में सफल वापसी की. उन्होंने 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप में डेब्यू किया था. हालांकि, पहले छह मैचों में केवल दो विकेट लेने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

4/7
|
पिछले साल, वरुण 86 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद भारतीय टीम में लौटे. तेज गेंदबाज खलील अहमद एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने दो बार भारत के लिए खेलने के बीच 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मिस किए. वरुण की वापसी ने उनके करियर को नया आयाम दिया.

5/7
|
वापसी के बाद 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वरुण ने 31 विकेट 11.25 की औसत से लिए. इस दौरान राशिद खान (9.58) एकमात्र पूर्ण सदस्य टीम के गेंदबाज हैं जिन्होंने 30 से अधिक टी20 विकेट बेहतर औसत से लिए. वरुण ने इनमें से 11 मैचों में एक से अधिक विकेट लिए, और उनकी इकॉनमी 7.58 रही.

6/7
|
वरुण ने वापसी के बाद टी20 में दो बार पांच विकेट लिए जो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. वह कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार के साथ टी20 में कई बार पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने.

7/7
|
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में, जिसे भारत ने 4-1 से जीता, वरुण ने 14 विकेट 9.86 की औसत से लिए. एशिया कप में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए गेम-चेंजर हो सकती है. द्विपक्षीय टी20 सीरीज में वरुण के नाम अब सबसे ज्यादा विकेट हैं.
ADVERTISEMENT
