IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम को टीम इंडिया ने दो बार हराया तो उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया. सूर्यकुमार यादव ने भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी को लेकर कहा था कि अब ऐसा कुछ भी नहीं है. पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से जब यही सवाल किया गया तो अब उन्होंने भी जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा था ?
पाकिस्तान को सुपर 4 स्टेज में एकतरफा हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि था अब राइवलरी के बारे में बात करना बंद कर दीजिये. अगर कोई दो टीमें 15 से 20 मैच खेल रही हैं और उनका स्कोर लाइन 8-7 या फिर 7-7 हो तो कुछ समझ आता है. उसे राइवलरी कह सकते हैं. अगर स्कोर लाइन 10-1 या 13-0 है, मुझे पूरा आंकड़ा तो नहीं मालुम तो इसे राइवलरी नहीं कहेंगे.
शाहीन अफरीदी ने क्या कहा ?
सूर्यकुमार यादव के इसी बयान का जवाब देते हुए पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा,
उनको जो बोलना है बोलने दीजिये और ये उनका नजरिया है. अभी तक तो ना हम फाइनल में गए हैं और ना ही उनकी टीम फाइनल पहुंची है. अगर हम फाइनल तक गए तो देखा जाएगा. बाकी हम यहां पर एशिया कप सिर्फ खेलने नहीं बल्कि जीतने आए हैं और पूरा ध्यान उसी पर है.
एशिया कप का कब होगा फाइनल ?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से अभी तक दो बार हो चुका है. दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज से हराया है. अब टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर फाइनल में कदम रखना चाहेगी. जबकि इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फिर सेमीफाइनल जैसा मुकाबला हुआ. उसमें जो भी जीता, वो टीम भारत से फिर फाइनल में भिड़ेगी. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-
Ashwin : ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी खिलाड़ी संग खेलते नजर आएंगे अश्विन! बिग बैश लीग में इस टीम का जल्द बनेंगे हिस्सा
वैभव सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला, छह छक्के उड़ाकर बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, संजू सैमसन और जायसवाल के कारनामे को किया ध्वस्त
ADVERTISEMENT