एशिया कप के चयन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आगबबूला, जायसवाल- अय्यर को ना चुनने पर उठाए सवाल, बोले- सेलेक्शन को करो लाइव

मनोज तिवारी ने कहा कि वो श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के सेलेक्ट न होने पर हैरान हैं. मैनेजमेंट को यहां इस प्रोसेस को लाइव करना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेटों के बीच रन लेते श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाए हैं

तिवारी ने कहा सेलेक्शन प्रोसेस को लाइव करना चाहिए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एशिया कप के चयन पर सवाल उठाए हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि श्रेयस अय्यर और यशस्वी को सेलेक्ट किया जाना चाहिए था. ऐसा न करके टीम मैनेजमेंट ने गलती की है. तिवारी ने यहां ये भी कहा कि, कोच गौतम गंभीर पहले ये कहते थे कि जायसवाल काफी टैलेंटेड हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर नहीं किया जा सकता. लेकिन युवा खिलाड़ी को इस बार फिर अनदेखा कर दिया गया. 

आर अश्विन ने क्यों ली रिटारमेंट, राहुल द्रविड़ के सामने कही बड़ी बात, बोले- जब मैं टीम में था तब...

टीम सेलेक्शन को लाइव करना चाहिए

तिवारी ने ये भी कहा कि, श्रेयस अय्यर पिछले एक साल से लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनको बाहर करना भी चौंकाने वाला फैसला है. ऐसे में सेलेक्शन प्रोसेस को लाइव करना चाहिए जिससे फैंस भी ये जान सके कि आखिर भारतीय क्रिकेट में क्या चल रहा है और खिलाड़ियों को क्यों बाहर किया जा रहा है. 

मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और शुभमन गिल को उप कप्तान. इस दौरान कई अहम खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बने. सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में सेलेक्शन मीटिंग का आयोजन हुआ. जहां अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान किया गया.

बता दें कि भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. अय्यर ने पंजाब के लिए और जायसवाल ने राजस्थान के लिए. जायसवाल एशिया कप 2025 में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल के साथ रिजर्व का हिस्सा हैं.

अय्यर के पिता उठा चुके हैं सवाल

श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में बेटे का सेलेक्‍शन ना होने पर निराश हैं. उन्‍होंने बेटे का चयन ना होने पर निराशा जताई है और इसे अनुचित करार दिया है. साथ ही उन्होंने इस अनदेखी के बाद श्रेयस अय्यर के रिएक्‍शन का भी खुलासा किया. अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाया था, जबकि पंजाब किंग्स को 2025 में फाइनल में पहुंचाया.

अय्यर के पिता ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी-20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा. वह आईपीएल में साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक और वह भी एक कप्तान के रूप में.

उन्होंने आगे कहा कि, श्रेयस ने केकेआर को 2024 में आईपीएल खिताब दिलाया और इस साल पीबीकेएस को फाइनल तक पहुंचाया. मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें भारतीय कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उन्हें टीम में तो चुनो. हालांकि मैं आपको बता दूं कि अगर उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी कर दिया जाता है तो भी उनके चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती. वह बस यही कहते हैं कि मेरा नसीब है, अब तुम कुछ नहीं कर सकते. वह हमेशा शांत और स्थिर रहते हैं. वह किसी पर दोष नहीं लगाते. अंदर ही अंदर वह स्वाभाविक रूप से निराश होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share