भारतीय टीम का स्तर क्रिकेट में काफी ऊंचा है, जैसा कि आज के मैच में देखने को मिला. भारत ने चार कैच छोड़े और गेंदबाजी में भी कुछ कमियां रहीं, बुमराह ने चार ओवर में 45 रन दिए और आखिरी तीन ओवरों में 42 रन बने. इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भी केवल 171 रन ही बना पाई. यह दर्शाता है कि भारत का मुकाबला अब एशिया की अन्य टीमों से नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों से है. भारत और पाकिस्तान के बीच का फासला लगातार बढ़ता जा रहा है. युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद पर छक्का लगाने की आदत बना ली है. 'अभिषेक शर्मा को पता नहीं एक आदत सी हो गई है। पहली बॉल वो रूटीन बना ली उन्होंने। वो पिछला संडे हो, इस संडे हो वो शानशा अफरीदी की पहली गेंद पे छक्का मारना ही मारना है।' यह मानसिकता भारतीय युवा खिलाड़ियों में साफ दिखती है, जो पहली गेंद से ही आक्रमण करने में विश्वास रखते हैं. टीम इंडिया इस प्रतियोगिता में एक बेहतर टीम है और कोई भी टीम, शायद अफगानिस्तान को छोड़कर, भारत को टक्कर देने के करीब नहीं है.
ADVERTISEMENT