संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज होना है. जिसके पहले मैच में श्रीलंका की टीम जहां अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) का सामना करेगी. ऐसे में अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम उच्च रैंकिंग वाली टीमों को हराने की कोशिश करेगा. टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके थे. राशिद खान हमेशा की तरह गेंद के साथ उनके तुरुप का इक्का होंगे. टीम बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान को जीत की तलाश
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. जिसके बाद नियमित अंतराल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है. इस तरह यूएई में अब एशिया कप का 14वां एडिशन खेला जा रहा है. इसमें अफगानिस्तान की टीम अभी तक एशिया कप पर कब्ज़ा नहीं जमा सकी है. जबकि सबसे अधिक 7 बार भारत तो पांच बार श्रीलंका की टीम ने कब्जा जमाया है और दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.
एशिया कप के लिए चुनी गई अफगानिस्तान की टीम :- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक , नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी और उस्मान गनी.
एशिया कप में अफगानिस्तान का शेड्यूल :-
27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
इन दो मैचों के बाद सुपर फॉर के मैच होंगे. जिनका अभी फैसला होना बाकी है.
ADVERTISEMENT