एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल बुरी तरह नाकाम रहे. हांग कांग के खिलाफ ओपन करते हुए वे 39 गेंद का सामना करने के बाद 36 रन बना सके. उन्होंने भारतीय पारी की पहली गेंद का सामना किया था और वे 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उनकी पारी में दो छक्के आए और इनमें से एक तो फ्री हिट पर लगा था. इस तरह की धीमी पारी के बाद केएल राहुल निशाने पर हैं. टीम इंडिया में उनकी जगह और फॉर्म को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल आईपीएल 2022 के बाद चोटिल हो गए थे. इसके चलते कई सीरीज नहीं खेल पाए थे. अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ दो पारियों में वे एक और 30 रन बना सके थे. अब एशिया कप में भी उनका बल्ला खामोश ही है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वे पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे. नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड किया था. हांग कांग के खिलाफ मुकाबले में उम्मीद की जा रही थी केएल राहुल के बल्ले से रन निकलेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं.
पावरप्ले में बना पाए 16 रन
केएल राहुल शुरुआत से ही बेरंग दिखे. उन्हें एक फ्री हिट मिली. इस पर उन्होंने छक्का लगा दिया. तब लगा कि अब वे हाथ खोलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कई बार तो लगा कि वे किसी तरह का जोखिम लेना ही नहीं चाहते हैं. पावरप्ले के छह ओवर में वे 20 गेंद में महज 16 रन बना सके. किसी भी लिहाज से टी20 क्रिकेट में यह काफी खराब प्रदर्शन है. हालांकि एक तथ्य यह भी है कि पिच धीमी थी. लेकिन जहां कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की. उन्होंने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और दो चौकों व एक छक्के से 13 गेंद में 21 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 161.53 की रही.
इससे इतर केएल राहुल की स्ट्राइक रेट आउट होने के समय 92.30 की थी. कम से कम 35 गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में यह पांचवीं सबसे धीमी पारी है.
ADVERTISEMENT