स्टार पेसर की होने जा रही है वापसी, बाबर आजम और मिचेल स्टार्क के साथ इस टीम के लिए खेलेगा मैच

जोश हेजलवुड की चोट के बाद मैदान पर वापसी हो रही है. हेजलवुड सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. हेजलवुड बाबर आजम, स्मित और मिचेल स्टार्क के साथ बीबीएल खेलेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जोश हेजलवुड ट्रेनिंग के दौरान (photo: gettY)

Story Highlights:

जोश हेजलवुड की वापसी हो रही है

हेजलवुड सिडनी सिक्सर्स के लिए बीबीएल खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूरी तरह फिट हो चुके हैं. क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर हेजलवुड की वापसी होने जा रही है. हेजलवुड बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के बाकी मैच खेलेंगे. उन्हें सप्लिमेंट्री कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर के तौर पर रखा गया है.

ब्रेंडन मैक्कलम की जा सकती है कुर्सी, एशेज गंवाने के बाद उठ रहे हैं सवाल

सिडनी सिक्सर्स ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने लिखा कि, हम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. वो केएफसी बीबीएल 15 में सप्लिमेंट्री कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी के तौर पर जुड़ेंगे.

क्या होता है सप्लिमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट?

बता दें कि बिग बैश लीग में सप्लिमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट का मतलब है कि अगर कोई खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कॉन्ट्रैक्टेड है और फ्री है तो उसे क्लब क्रिकेट के लिए साइन किया जा सकता है. इससे बीबीएल क्लब्स को नए खिलाड़ी की तलाश नहीं करनी पड़ती और न ही ज्यादा पैसे देने होते हैं.

चोट के चलते बाहर थे हेजलवुड

बता दें कि जोश हेजलवुड तीनों फॉर्मेट में कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं. हेजलवुड को पिछले कुछ समय में काफी चोटें लगी हैं. हाल ही में एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट के चलते बाहर होना पड़ा था. रिकवरी के बाद उन्हें एक और चोट लगी जिसके बाद उनकी वापसी मुश्किल हो गई. बीबीएल में उनके कमबैक से ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश है.

बाबर आजम भी टीम का हिस्सा

बता दें कि हेजलवुड के आने से सिडनी सिक्सर्स की टीम काफी मजबूत हो चुकी है. इस दौरान टीम में मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम भी हैं. हेजलवुड ने साल 2019 से बीबीएल नहीं खेला है.

6 मैच में 4 शतक-एक फिफ्टी, 24 साल का यह भारतीय बना रनमशीन, जायसवाल के कोच से सीख

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share