IND vs PAK : कोहली-राहुल ने 233 रनों की साझेदारी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एशिया में बनी जोड़ी नंबर 'वन'

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने 233 रनों की साझेदारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाये 356 रनविराट कोहली और केएल राहुल ने जड़े शतककोहली-राहुल के बीच हुई 233 रनों की साझेदारी

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जड़कर इतिहास रच डाला. इन दोनों के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई. जिससे एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में इन दोनों की जोड़ी अब नंबर वन बन गई है. इन दोनों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पछाड़ अब एक नया मुकाम हासिल कर डाला है.

 

रिजर्व डे में गया मैच 


भारत-पाकिस्तान मैच में 10 सितंबर को बारिश आने तक टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन बना डाले थे. इसके बाद बारिश इतनी तेज आई कि मैच को रिजर्व डे के लिए शिफ्ट कर दिया गया. इस तरह बारिश आने के बाद रिजर्व डे वाले दिन कोहली और राहुल का बल्ला जमकर गरजा. जिससे दोनों ने इतिहास रच डाला.

 

कोहली-राहुल ने रचा इतिहास 


कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट इतिहास में सबसे अधिक 233 रनों की सझेदारी हुई. इसके साथ ही अब ये दोनों एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक रनों की साझेदारी निभाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने भारत के खिलाफ साल 2012 में 224 रनों की साझेदारी निभाई थी.

 

एशिया कप में सबसे अधिक रनों की साझेदारी निभाने वाले बल्लेबाज :-

 

233 - कोहली और राहुल बनाम पाकिस्तान, 2023
224 - हफीज और जमशेद बनाम भारत, 2012
223 - मलिक और यूनिस बनाम हांगकांग, 2004
214 - बाबर और इफ्तिखार बनाम नेपाल, 2023
213 - कोहली और रहाणे बनाम बांग्लादेश, 2014

 

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी:-

 

233* - 2023 में कोहली-राहुल
231 - 1996 में नवजोत सिंह सिद्धू-सचिन तेंदुलकर
210 - 2018 में धवन-रोहित
201 - 2005 में द्रविड़-सहवाग

 

भारत ने बनाए 356 रन 


मैच की बात करें तो कोहली ने जहां 94 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं कोहली के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 173 दिन बाद वापसी करने वाले केएल राहुल ने भी दमदार शतक जड़ा. राहुल ने भी अंत तक नाबाद रहते हुए 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के से 111 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने 50 ओवरों के खेल में दो विकेट पर ही पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग
IND vs PAK : कौन है नुवान सेनेविरत्ने? जिसकी मदद से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share