Dunith Wellalage : कौन है दुनिथ वेल्लालगे? जिसके आगे रोहित, कोहली, हार्दिक व गिल सबने टेके घुटने, मुरलीधरन भी नहीं कर सके ऐसा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंका के 20 साल के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लेकर कहर बरपा डाला.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

Highlights:

दुनिथ वेल्लालागे ने भारत के 5 विकेट बनाया रिकॉर्डदुनिथ वेल्लालागे ने रोहित, गिल, कोहली, केएल राहुल और हार्दिक के चटकाए विकेटदुनिथ श्रीलंका के लिए सबसे कम उम्र में 5 विकेट वनडे में लेने वाले पहले गेंदबाज बने

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच मैच में सभी का ध्यान 20 साल के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) ने अपनी तरह खींच लिया. 20 साल के दुनिथ दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहल के सामने घबराए नहीं बल्कि अपनी फिरकी से ऐसा कमाल कर डाला. जो अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी नहीं कर सके. दुनिथ ने टीम इंडिया के सामने 5 विकेट चटकाए और 20 साल की सबसे उम्र में ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई स्पिनर बन गए. जबकि भारत के टॉप-4 के बल्लेबाजों को आउट करने वाले भी वह श्रीलंका के पहले स्पिनर बन गए. 

 

12वें ओवर से दुनिथ ने बरपाया कहर


श्रीलंका के सामने कोलंबो के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों के सामने रोहित और गिल ने शानदार आगाज किया. जिससे दोनों के बीच 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी थी. मगर इसके बाद पारी के 12वें ओवर में जैसे ही श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने दुनिथ को गेंद थमाई, उन्होंने अपनी पहली गेंद से ही मैच का रुख पलट डाला.

 

13 गेंद में रोहित, गिल और कोहली को किया ढेर 


लेफ्टआर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर दुनिथ ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर ही शुभमन गिल (19 रन) को क्लीन बोल्ड कर डाला. जबकि इसके बाद अपने अगले ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली (तीन रन) को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि इसके बाद लगे हाथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अपने स्पेल के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित शर्मा 48 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 53 रन बनाकर चलते बने. इस तरह देखा जाए तो दुनिथ ने अपनी 13 गेंदों पर रोहित, गिल और कोहली तीनों को चलता कर डाला.

 

राहुल को विकेट लेते ही रचा इतिहास 


दुनिथ की गेंदबाजी से 80 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भारत के 91 रन के स्कोर यानि 11 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए. इसके बाद इशान किशन और केएल राहुल ने साझेदारी करके टीम इंडिया की पारी आगे बढ़ाया. टीम इंडिया थोड़ी मजबूत नजर आ रही थी. तभी दुनिथ फिर से आए और पारी के 30वें ओवर की अंतिम गेंद पर केएल राहुल को चलता करके भारत को चौथा झटका दे डाला. इशान और राहुल के बीच इस तरह चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. राहुल को आउट करते ही भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों को आउट करने वाले दुनिथ श्रीलंका के पहले स्पिनर बन गए. इस तरह का कारनामा मुरलीधरन भी कभ नहीं कर सके.

 

अंतिम और पहली गेंद पर लिया विकेट 


भारत के 4 विकेट चटकाने के बाद 20 साल का स्पिनर अभी भी खामोश नहीं पड़ा और अपने स्पेल के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जाते-जाते हार्दिक पंड्या को चलता कर डाला. पंड्या 18 गेंदों में 5 रन बनाकर जहां दुनिथ की अंतिम गेंद पर 5वां शिकार बने. वहीं दुनिथ के स्पेल की पहली गेंद पर गिल आउट हुए थे. इस तरह दुनिथ ने विकेट से शुरू करके विकेट से ही अपने करिश्माई स्पेल का अंत किया. दुनिथ ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके और वह 20 साल की सबसे कम उम्र में श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

 

कौन है दुनिथ ?


दुनिथ की बात करें तो उनका जन्म कोलंबो में ही हुआ था. इस तरह घरेलू मैदान में करिश्माई गेंदबाजी से अब उनका नाम चारों तरफ छाया हुआ है. दुनिथ पहली बार क्रिकेट जगत में तब चर्चा का विषय बने थे. जब साल 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दुनिथ ने 6 मैचों में 17 विकेट चटकाए और वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

 

दुनिथ ने जड़ा था शतक 


जबकि बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 130 गेंदों में 113 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी भी खेली थी. उनके इसी प्रदर्शन का इनाम श्रीलंकाई टीम ने तुरंत डेब्यू के रूप में मिला. जून 2022 में ही उन्होंने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही अभी तक 12 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे. जबकि एक टेस्ट मैच में उन्हें हालांकि कोई विकेट नहीं मिला था. लेकिन दुनिथ अब भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर क्रिकेट जगत के उभरते हुए स्टार बन गए हैं.  

 

वनडे मैच में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर :-

 

मुथैया मुरलीधरन: 7/30
अकिला धनंजय - 6/54
अजंता मेंडिस- 6/13
दुनिथ वेल्लालगे - 5/40

 

ये भी पढ़ें :- 

मैच फिक्सिंग करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को 12 साल की सजा, इस्लाम विरोधी नेता को मारने के लिए भड़काने का है मामला

IND vs SL : सचिन तेंदुलकर को पछाड़ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 10000 रनों के मुकाम को किया पार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share