KL Rahul ने एशिया कप से पहले घंटेभर तक की बैटिंग, कीपिंग से रहे दूर, भारत-पाकिस्तान मैच नहीं खेल पाएंगे!

KL Rahul Fitness Update: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 में भारत पाकिस्तान मुकाबले से बाहर रह सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

KL Rahul Fitness Update: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 में भारत पाकिस्तान मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. वे अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. केएल राहुल ने 25 अगस्त को टीम इंडिया के कैंप में बैटिंग की लेकिन कीपिंग के लिहाज से उनकी फिटनेस पर सवाल हैं. कैंप के दौरान उन्होंने घंटेभर तक बैटिंग की. इस दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. मगर कीपिंग में उनके बजाए इशान किशन दिखे. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान करते समय भी इस तरह की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि राहुल को निगल है और वह शुरुआती मैचों में शायद न खेल पाएं लेकिन बाद के मुकाबलों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान-नेपाल मैच से है. भारत इस टूर्नामेंट में पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगा.

 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, राहुल 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम से बाहर रह सकते हैं. वह अभी चोट से उबर रहे हैं. सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया, 'राहुल ने नेट्स में बैटिंग की और रिकवरी के अच्छे संकेत दिए हैं. लेकिन उनका कीपिंग करना मुश्किल लग रहा है. वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. मेडिकल टीम उनके साथ काम कर रही है. अभी टीम के पास वक्त भी है. ऐसे में सब कुछ रिकवरी पर निर्भर करता है. हमें उम्मीद है कि वह तब तक फिट हो जाएगा.'

 

इससे पहले 21 अगस्त को टीम इंडिया के ऐलान के समय अगरकर ने कहा था कि राहुल आईपीएल 2023 के दौरान लगी जांघ की चोट से उबर चुके हैं. मगर वे मामूली रूप से किसी दूसरी चोट की चपेट में आ गए. ऐसे में वे शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. राहुल आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेले थे. इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्हें फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी.

 

अगरकर ने राहुल के बारे में क्या कहा था

 

अगरकर ने कहा था, ‘राहुल टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. उम्मीद है कि वह पहले मैच से ही चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. राहुल और अय्यर दोनों लंबे समय से चोटिल थे और उन्होंने फिट होने के लिए काफी मेहनत की है. राहुल को फिर से चोटिल होने से छोटा झटका लगा है लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हमें जो बताया गया है, उसके अनुसार यह चोट (राहुल के मामले में) ज्यादा गंभीर नहीं है. हमारे पास विश्व कप से पहले अभी भी डेढ़ महीने का समय है, उम्मीद है कि उन्हें (अय्यर और राहुल) उससे पहले पर्याप्त क्रिकेट मिलेगा.’

 

ये भी पढ़ें

Indian Team Yo Yo Test: शुभमन गिल यो यो टेस्ट में सबसे आगे, विराट कोहली को पछाड़ा, इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट बाकी

Virat Kohli: 9 साल के इंतजार के बाद एशिया कप में उतरेंगे किंग कोहली, अबतक तोड़े हैं इतने रिकॉर्ड्स
Team India Title Rights : टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की लगी लॉटरी, एक मैच के मिलेंगे इतने करोड़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share