पाकिस्तान और श्रीलंका में खेल जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर जहां पाकिस्तान ने अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर डाला था. वहीं अब नेपाल (Nepal Team Squad for Asia Cup) ने भी अपनी टीम का ऐलान कर डाला है. नेपाल टीम की कप्तानी रोहित पौडेल को दी गई है. जबकि इस साल की शुरुआत में नेपाल के जिस खिलाड़ी संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगा था. उसे भी टीम ने शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
संदीप लामिछाने को मिली जगह
दरअसल, 22 साल के अनुभवी स्पिनर संदीप लामिछाने नेपाल के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन पर 17 साल की लड़की ने काठमांडू के होटल में पिछले साल अगस्त में रेप करने का आरोप लगाया. इस पर संदीप को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन उसके बाद संदीप को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. तबसे लेकर अभी तक संदीप फिर से नेपाल टीम से खेलते आ रहे हैं. लेकिन इन आरोपों के चलते उनकी कप्तानी चली गई थी.
पाकिस्तान से होगा पहला मैच
संदीप पर आरोप लगने के बाद नेपाल टीम का कप्तान अब एशिया कप 2023 के लिए रोहित पौडेल को चुना गया है. जबकि संदीप नेपाल से गेंदबाजी करते नजर आएंगे. वनडे फॉर्मेट और हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. जिसमें नेपाल की टीम पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एक ही ग्रुप में रखा गया है. जिसमें पाकिस्तान के बाद नेपाल की टीम अगला मुकाबला चार सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम इस प्रकार है : - रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.
ये भी पढ़ें :-