30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर डाला है. बाबर आजम की कप्तानी में 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ. जिसमें शान मसूद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम और शाहनवाज दहानी जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. जिसके बाद इनमे से ही एक दहानी ने अब टीम ने नहीं चुने जाने को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से भूचाल आ गया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दहानी के खिलाफ बड़ा एक्शन भी ले सकता है.
ADVERTISEMENT
लतीफ़ को लगाई लताड़
दरअसल, एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान होने के बाद पूर्व खिलाड़ी रशीद लतीफ़ तेज गेंदबाजों के लिस्ट ए में शानदार प्रदर्शन के कुछ आंकड़ें शेयर किए. इसमें लतीफ़ ने दहानी का नाम शामिल नहीं किया. जिस पर वह इतना भड़क गए कि लतीफ़ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों को आड़े हाथ ले डाला.
दहानी ने क्या कहा ?
25 साल के हो चुके दहानी ने सबसे पहले अपने लिस्ट ए के स्टैट्स को शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है, जैसे दहानी पाकिस्तान का तेज गेंदबाज है ही नहीं. वहीं उन्होंने आगे लिखा कि एक भी पत्रकार या फिर क्रिकेट एनालिसिस करने वाले सदस्य ने इन आंकड़ों को दिखाकर चयनकर्ता से सवाल पूछने की हिम्मत तक नहीं की. हालांकि ये सब लिखने के बाद दहानी ने अपने ट्वीट डिलीट भी कर डाले. माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन पर बड़ा एक्शन ले सकता है. दहानी अभी तक पाकिस्तान के लिए 11 टी20 और दो वनडे मैच खेलकर कुल 9 विकेट चटका चुके हैं.
इंजमाम उल हक़ की समिति ने चुनी टीम
वहीं पाकिस्तान टीम के चयनकर्ता बनते ही इंजमाम उल हक़ ने बाबर आजम की कप्तानी में एशिया कप 2023 और उससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के टीम का ऐलान कर डाला. इंजमाम की अध्यक्षता वाली चयन समिति में मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, हसन चीमा और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम शामिल थे. पाकिस्तान के लिए तैय्यब ताहिर की एंट्री हुई है. जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मैच में में शतक जड़कर भारत को हराया था.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.
ये भी पढ़ें :-