Jasprit Bumrah : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे से पहले घर क्यों लौटे जसप्रीत बुमराह, उनकी जगह आया ये धुरंधर गेंदबाज

ऑस्ट्रेललिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले दूसरे वनडे मैच से ठीक पहले अपने घर लौटे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), उनकी जगह मुकेश कुमार को मिली जगह.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत को लगा बड़ा झटकाजसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे से हुए बाहरबुमराह की जगह मुकेश कुमार को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे मैच से पहले टीम इंडिया (India vs Australia) को बड़ा झटका लगा. भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के साथ इंदौर जाने के बजाए आपने घर वापस लौट गए है. इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीई ने बताया कि बुमराह की जगह मुकेश कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बुमराह को वर्ल्ड कप से पहले एक छोटा सा ब्रेक दिया गया है. वह अपने परिवार से मिलने के लिए घर लौट गए हैं.


बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ दूसरे वनडे के लिए इंदौर नहीं गए हैं. वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और उन्हें छोटा सा ब्रेक दिया गया है. उनकी जगह अन्य तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में जोड़ा गया है. बुमराह हालांकि राजकोट में 27 सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए फिर से जुड़ जाएंगे.
 

 

दूसरी बार घर गए बुमराह 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे मैच के जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था. वही पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे मैच के लिए बुमराह को भी थोडा आराम दे दिया गया है. बुमराह हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान पहली बार पिता बने थे. जिसके चलते एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मैच से पहले घर वापस लौट आए थे. जिसके बाद अब दोबारा वह घर वापस गए हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद सीधे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. जिसके टीम इंडिया का मैनेजमेंट अपने सभी खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

BAN vs NZ : OUT होने के बाद भी न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने की बैटिंग, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास पर बरसे तमीम इकबाल, जानें मामला

World Cup 2023 : श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, RCB स्टार और मैच विनर गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share