विराट ने बल्ला थाम टीम के बाकी खिलाड़ियों की करवाई स्लिप कैच प्रैक्टिस, फैंस बोले- 'तुम्हें कैच पकड़ना है एज नहीं देना', VIDEO

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारतीय टीम (Indian Team) इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारतीय टीम (Indian Team) इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम 2-0 से आगे है. टीम ने नागुपर और दिल्ली टेस्ट पर कब्जा किया था. और अब इंदौर टेस्ट पर भी कब्जा कर टीम सीरीज जीतना चाहती है. भारतीय टीम फिलहाल काफी शांत नजर आ रही है. खिलाड़ी ट्रेनिंग के बीच मस्ती मजाक भी कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसपर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया.

 

विराट ने करवाई स्लिप प्रैक्टिस


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम के बाकी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करवाई. इस दौरान स्लिप कैच अभ्यास के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और कुछ खिलाड़ी मौजदू थे. विराट के हाथ में बल्ला था और पीछे खड़े खिलाड़ी स्लिप कैच की प्रैक्टिस कर रहे थे. हालांकि फैंस के बीच ये वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई फैंस ने कहा कि, विराट कोहली को स्लिप में खड़े रहना चाहिए और उसका अभ्यास करना चाहिए. वहीं उन्हें अपने बल्ले से एड्ज देना कम करना होगा क्योंकि वो ज्यादातर समय ऐसे ही आउट होते रहते हैं. 

 

 

 

 

 

 

 

नेट्स में खिलाड़ी खूब बहा रहे हैं पसीना

 

टीम इंडिया फिलहाल जमकर अभ्यास कर रही है. शुभमन गिल ने नेट्स में काफी ज्यादा अभ्यास किया. उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी गेंदबाजी करवाई. गिल एक नेट से दूसरे नेट घंटो अभ्यास कर रहे थे. ऐसे में इसे देखने के बाद लग रहा है कि गिल को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. लेकिन सोमवार को राहुल ने भी घंटों अभ्यास किया. ऐसे में तीसरे टेस्ट में किसे मौका मिलेगा फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन फैंस यही चाहते हैं कि राहुल को ब्रेक मिले और गिल खेलें.

 

इसके अलावा विराट कोहली की बात करें तो विराट ने भी सोमवार को नेट्स में जमकर अभ्यास किया. विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में विराट फेल रहे थे. रेड बॉल क्रिकेट में विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला है.

 

ये भी पढ़ें: 

NZ vs ENG: टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार 1 रन से जीती कोई टीम, फॉलोऑन खेलकर जीतने का ये चौथा मौका

अंग्रेजों के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद झूम उठे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, ऐसा था आखिरी विकेट का रोमांच, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share