खराब पिच विवाद के बीच मैदान पर हथौड़ा लेकर पहुंच गए कप्तान पैट कमिंस, देखते रह गए बाबर आजम

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia and Pakistan) के बीच कराची के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia and Pakistan) के बीच कराची के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये टेस्ट सीरीज कई मायनों में खास है क्योंकि कई सालों बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज खेलने पाकिस्तान आई है. लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ था जिसकी उम्मीद किसी को न थी. रावलपिंडी (Rawalpindi) की पिच इतनी ज्यादा बेकार थी कि सिर्फ बल्लेबाजों को ही इस पिच से मदद मिल रही थी और गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी. इसका नतीजा ये रहा कि इस टेस्ट में 400 से ज्यादा रन बने और अंत में ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. ऐसे में पूरी दुनिया ने पीसीबी (PCB) के इस रवैये को लेकर जमकर क्लास लगाई. लेकिन कराची के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखर सभी हैरान रह गए. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर हथौड़ा लेकर पहुंच गए.


पीसीबी ने डाली वीडियो

पीसीबी ने जो वीडियो डाला है उसमें साफ नजर आ रहा है कि पैट कमिंस पिच पर जोर जोर से हथौड़ा मार रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन में मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर का नाम डाला है और कमिंस को थॉर बताया है. बता दें कमिंस यहां ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान लैंडिंग एरिया को फिक्स कर रहे थे. एक गेंदबाज जब गेंद डालने के दौरान पैर पर लैंड करता है तो नीचे की सतह सही होनी चाहिए नहीं तो गेंदबाजों को काफी दिक्कत होती है और उसके चोटिल होने का भी खतरा होता है. 


ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 506 रनों का लक्ष्य रखा है और चौथे दिन पाकिस्तान ने खबर लिखने के दौरान तक 3 विकेट के नुकसान पर 250 का आंकड़ा पार कर लिया है और टीम को अभी भी इतने ही रन की जरूरत है. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है जहां ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 96 रन बनाकर आउट हुए वहीं बाबर आजम ने 134 रनों की पारी खेली और दमदार शतक लगाया. बाबर अभी भी क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम यहां 148 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.


ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार 160 रन बनाए थे जबकि स्टीव स्मिथ ने 72 और अंत में एलेक्स कैरी ने 93 रन बनाए. हालांकि वो अपने शतक से चूक गए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की और 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. ऐसे में ये मैच भी ड्रॉ की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share