पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट (Third Test) का दूसरा दिन खत्म हो चुका है और ये टेस्ट पिछले दो टेस्ट मैचों से काफी अलग है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 391 रन पर सिमट चुकी है जहां पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और नसीम शाह (Naseem Shah) ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ने मिलकर कंगारुओं के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. वहीं अपनी पारी में पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं जहां क्रीज पर अब्दुल्लाह शफीक और अजहर अली 45 और 30 रन बनाकर डटे हुए हैं जबकि इमाम उल हक 11 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेशन में काफी ज्यादा नुकसान हुआ जब पाकिस्तान की शाह जोड़ी ने 71 रन पर टीम के 5 विकेट चटका दिए. लंच तक टीम 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बना चुकी थी. इस बीच नसीम ने जहां 58 रन देकर 4 विकेट लिए और शाहीन ने 79 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 0-0 की बराबरी पर है. रावलपिंडी टेस्ट और कराची टेस्ट दोनों बड़े स्कोर के बावजूद ड्रॉ हुए थे. नसीम और शाहीन जब तक अपनी टीम को वापसी करवाते तब तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन 79 और एलेक्स कैरी 67 रन ठोक चुके ते और छठे विकेट के लिए दोनों ने 135 रनों की साझेदारी भी की. एलेक्स कैरी ने 175 मिनट तक बल्लेबाजी की और अपनी पारी में कुल 7 चौके जड़े.
कैरी और ग्रीन ने संभाली पारी
हरफनमौला कैमरून ग्रीन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 135 रन की शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 391 रन बनाये. ग्रीन ने 163 गेंद की पारी में नौ चौके की मदद से 79 रन बनाये जबकि कैरी ने 105 गेंद की पारी में 67 रन बनाने के दौरान सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने चार- चार विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 232 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर से किया था लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज कैरी और दायें हाथ के बल्लेबाज ग्रीन ने दिन के शुरुआती सत्र में पाकिस्तान के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये.
कैरी को मिला जीवनदान
इस दौरान कैरी विकेट के पीछे लपके जाने के मैदान अंपायर के फैसले को डीआरएस की मदद से बदलने में सफल रहे. कैरी जब 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो हसन अली की गेंद पर अंपायर अलीम डार ने उन्हें आउट करार दिया. टेलीविजन रिप्ले में हालांकि दिखा की गेंद बल्ले से दूर से निकल रही थी और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्ताने में जाने से पहले शायद विकेट को हल्का का छूते हुए निकल गयी थी. उन्होंने ऑफ स्पिनर साजिद खान के खिलाफ लगातार दो चौके जड़कर 73 गेंद में दौरे का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
दूसरे छोर पर ज्यादा सतर्कता के साथ बल्लेबाजी कर रहे ग्रीन ने साजिद और वामहस्त स्पिनर नौमान अली के खिलाफ कदमों का शानदार इस्तेमाल किया. उन्होंने साजिद की गेंद पर मिड ऑन में ड्राइव लगाकर दो रन लेने के साथ ही 117 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. नौमान अली ने पारी के 120वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैरी को पगबाधा कर इस शानदार साझेदारी को तोड़ा. इसके पांच ओवर बाद नसीम शाह ने ग्रीन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया. इस समय टीम का स्कोर सात विकेट पर 353 रन था.
कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 11) पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से टीम के स्कोर को 391 तक खींचने में सफल रहे. शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार यॉर्कर पर मिशेल स्वेपसन (09) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म किया. इससे पहले मैच के शुरुआती दिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (91) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (59) ने आठ रन पर दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला था.
ADVERTISEMENT










