PAK vs AUS: शतक से चूके उस्मान, स्मिथ ने मिडिल ऑर्डर में दिखाया दम, कंगारुओं की आधी टीम लौटी पवेलियन

पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरे टेस्ट (3rd Test) का पहला दिन खत्म हो चुका है जहां मेन इन ग्रीन ड्राइविंग सीट पर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरे टेस्ट (3rd Test) का पहला दिन खत्म हो चुका है जहां मेन इन ग्रीन बेहतरीन पोजिशन में पहुंच चुकी है. पूरी सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहले दिन इतने सारे विकेट गिरे हैं. पाकिस्तान की टीम अपने पहले दिन के प्रदर्शन से संतुष्ट है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेली गई पारी पिछले 10 सालों में तीसरी सबसे धीमी पारी थी. ऐसे में ये साफ है कि, इस टेस्ट की पिच गेंदबाजों के लिए बेहद स्पेशल होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां पहले बल्लेबाजी करने आई और टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर कुल 232 रन बनाए. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम को दमदार शुरुआत दी.


शुरुआती झटकों से उबरे कंगारु

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन बेहद सस्ते में पवेलियन लौटे और दोनों बल्लेबाजों को शाहीन शाह अफरीदी ने ही पवेलियन भेजा. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज यहां टीम पर ज्यादा दबाव नहीं बना पाए. हसन अली गेंदबाजी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और तकरीबन हर ओवर में नो गेंद डालते रहे लेकिन बाद में उन्होंने इसमें सुधार किया. स्पिनर्स की तरफ से साजिद खान डटे रहे जहां उन्हें एक विकेट भी मिला और वो भी सबसे सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का. पाकिस्तान की मैच में वापसी करवाने के मामले में नसीम शाह का सबसे बड़ा हाथ रहा. शाह ने रिवर्स स्विंग का फायदा उठाया और दो अहम विकेट लिए जिसमें एक विकेट स्टीव स्मिथ का था.


लय में दिखे ख्वाजा और स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के नाम रहा. दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों का आसानी से सामना करते रहे. वॉर्नर और लाबुशेन के आउट होने के बाद दोनों ने बेहतरीन तरीके से पारी को संभाला, इस दौरान दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई. साझेदारी जैसे ही 100 के पार पहुंची स्टीव स्मिथ बाहरी शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. 187 के स्कोर पर स्मिथ आउट हुए जहां उन्होंने 59 रन की पारी खेली. इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े. जबकि दूसरे छोर से ख्वाजा जैसे ही अपने शतक से 9 रन दूर थे उन्हें साजिद खान ने कैच आउट करवा दिया. ख्वाजा ने 91 रन की पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिलहाल क्रीज पर एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन हैं और दोनों काफी संभलकर खेल रहे हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share